Hindi, asked by Jass8886, 10 months ago

essay on Gandagi Mukt Mera Gaon in hindi

Answers

Answered by shishir303
497

                            गंदगी मुक्त मेरा गाँव (निबंध)

भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान का मेरे गाँव ने पूरी तरह पालन किया है। आज हम गर्व से कह सकते हैं कि मेरा गाँव गंदगी मुक्त गाँव है। मेरे गाँव के सारे लोग सफाई के प्रति बेहद जागरूक हैं और मेरे गाँव के लोगों ने हमारे गाँव को स्वच्छ और गंदगी मुक्त बनाने में बेहद परिश्रम किया है।  

मेरे गाँव के सरपंच बेहद समझदार और कर्मठ व्यक्ति हैं, उनकी प्रेरणा से ही हम अपने गाँव को गंदगी मुक्त कर पाए हैं। मेरे गांव के लोग कहीं पर भी रास्ते में कूड़ा-करकट नहीं फेंकते। मेरे गाँव में हर जगह थोड़ी-थोड़ी दूर पर कूड़ेदान लगे हुए हैं जो कि ग्राम पंचायत द्वारा लगवाए गए हैं। गाँव के सभी लोगों को जागरूक किया गया है, जिससे वह अपना सारा कूड़ा करकट कूड़ेदान में ही डालते हैं, सड़क पर नहीं फेंकते। मेरे गाँव की गली में सीसीटीवी कैमरे लगें हैं, यदि कोई कूड़ा फेंकते हुए पकड़ा जाता है तो उसे 500 रूपये का जुर्माना भरना पड़ता है।

जब भारत सरकार का शौचालय अभियान चला तो मेरे गाँव के लोगों ने इसका पूरा फायदा उठाया और आज मेरे गाँव के हर घर में शौचालय है। अब मेरे गाँव के किसी भी व्यक्ति को बाहर खेत-आदि में शौचालय के लिए नहीं जाना पड़ता। इससे मेरे गाँव का वातावरण स्वच्छ ही हुआ है।  

मेरे गाँव में कोई भी सड़क कच्ची नहीं है। सारी सड़कें पक्की बनी है, जिससे बारिश आदि में ना ही कीचड़ जमा होता है और ना ही पानी जमा होता है। पानी के निकास के लिए बेहतरीन ढंग से नालियां बनी हुई है। भले ही हमारे गाँव में नगरपालिका जैसी कोई संस्था ना हो, लेकिन हमारे गाँव के सरपंच के प्रयासों से गाँव में यह सारे बेहतरीन कार्य हुए हैं।  

मेरे गाँव कहीं पर भी खुला गड्ढा नहीं है, ना ही उसमें हम पानी जमा रखते हैं। जिससे मच्छर आदि नहीं पनपते। हर रविवार को हमारे गाँव की सामूहिक चौपाल पर सभा का आयोजन किया जाता है और गाँव के प्रगति कार्यों पर विचार विमर्श किया जाता है। इससे हम लोग निरंतर साफ सफाई के प्रति अलर्ट रहते हैं।  

हमारे गाँव में 5 कर्मचारियों को नियमित रूप से झाड़ू लगाने के लिए नियुक्त किया गया है। जो पूरी मुस्तैदी से अपना कार्य करते हैं। इससे हमारे गाँव में जरा भी गंदगी जमा नहीं हो पाती। गाँव की सब्जी मंडी भी एक छोटे से मैदान में व्यवस्थित तरीके से लगाई जाती है और पूरी साफ सफाई का ध्यान रखा जाता है।  

मेरे गाँव की आबोहबा भी एकदम स्वच्छ है, जिस कारण गाँव के सारे लोग स्वस्थ रहते हैं। छोटे-छोटे प्रयासों द्वारा हम अपने गाँव को स्वच्छ और गंदगी मुक्त रख पाये हैं। इसीलिये मुझे अभिमान है कि मेरा गाँव गंदगी मुक्त गाँव।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡  

कुछ अन्य निबंध—▼

आत्मनिर्भर भारत स्वतंत्र भारत

https://brainly.in/question/20618935  

═══════════════════════════════════════════  

मैं भी कोरोना योद्धा पर निबंध

https://brainly.in/question/20593961

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by Anonymous
109

Your Answer:

गंदगी को साफ करने का यह अर्थ नहीं कि हम केवल अपने आस पास की जगह को साफ रखे| इसका अर्थ यह भी है की हम अपने मन को स्वच्छ रखे| अगर हमारा मन स्वच्छ रहेगा तो देश भी साथ - साथ स्वच्छ रहेगा| क्योंकि एक साफ मन कभी गंदगी फैलाने का सोच ही नहीं सकता चाहे वह गंदगी साफ सफाई वाली हो या चाहे वह गंदगी एक दूसरे के प्रति हो|

मेरा गांव देखा जाए तो कुछ साल पहले गंदगी मुक्त नहीं था| लेकिन इसमें गांव की भी कोई गलती नहीं है क्योंकि उन्हें यह समझाने वाला भी कोई नहीं था कि गंदगी के दुश परिणाम क्या हो सकते है| गंदगी को देखा जाए तो वह लकड़ी में लगे उस दीमक की तरह है जो लकड़ी को पल पल बर्बाद कर रहा है| ठीक उसी प्रकार गंदगी मेरे गांव को तबाह कर रही थी| लेकिन जब कोई समझदार किसी के बीच आता है तो वह अपनी समझदारी सब के बीच फैलने लगता है| ठीक उसी प्रकार हमारे गांव के मुखिया ने यह इस बात की अहमियत समझी| और पूरे गांव को समझाए कि गंदगी को हटाना एक मात्र उपाय है जिससे हम पूरे गांव को विकसित कर सकते है| लोगो को समझना आसान नहीं होता है लेकिन नामुमकिन भी नहीं होता है| लोगो ने सफाई की अहमियत समझी और गंदगी को अपने गांव से बाहर निकालने का प्रण लिया|

गांव को साफ तो करने का प्रण ले लिया था लेकिन पूरा गांव काबर से जायदा कुछ नहीं लग रहा था| जहां देखो वहां पान की पीक परी मिलेगी| अगर वह नह मिले तो गोबर तो संभतः मिल ही जाएगा| कुआ का नज़ारा तो और दर्शनीय था| हर जगह सिर्फ कीचड़| मानो आपको कुएं के पास जाना हो तो एक भयानक दलदल पार करके जाना होगा| सबसे बुरा वक्त तो तब था जब आप खेत में चले जाओ| लोग चाहे जितने भी विकसित क्यों ना हो जाए पर वह घर के सौचलाए को छोड़ खेत में जाना ही पसंद करते है|

इसको साफ करने के लिए पूरे गांव को खूब मेहनत करनी पड़ी| सारी सर्के साफ की गई| अब पीक कहीं जाके काम हुई| बैल और बकरियों को लगाम दी गई| कुएं को पहले साफ किया गया फिर कीचड़ हटाई गई फिर कुएं के पास जाने वाली जगह पर नई मिट्टी दाली गई| और आखरी और सबसे मुश्किल काम लोगो को खेतो में सौच करने से रोकना| लगता है इसकी भनक मुखिया को पहले ही लग गई थी कि लोग यह काम करना नहीं रोकेंगे| इसलिए उन्होंने इस काम के प्रति दंड रख दिया|

बहुत मेहनत के बाद आज मेरा गांव साफ है| गंदगी मुक्त है| और विकास की तरफ अग्रसर है|

Similar questions