essay on holiday in hindi
Answers
Answer:
हर इंसान के लिए छुट्टी का दिन बड़ा ख़ास होता है हम बड़ी उत्सुकता से इस दिन की प्रतीक्षा करते रहते हैं। यह फुर्सत और आराम का दिन होता है। इस दिन हम अपने कामों से बिल्कुल फ्री होते हैं। हमें किसी काम को करने की चिंता नहीं होती। इस दिन विद्यार्थियों को अपने अध्यापक से डांट की चिंता और ऑफिस में काम करने वाले लोगों को अपने बॉस के गुस्से की चिंता नहीं होती।
आज का युग तनाव से ग्रस्त जीवन है ज्यादातर शहरों में काम करने वाले लोग गाँवों की अपेक्षा ज्यादा तनाव भरा जीवन जीते हैं। दिनभर ऑफिस आदि का काम और फिर घर में छोटे मोटे काम उनका जीवन तनाव भरा बना देते हैं। ऐसे में छुट्टी का दिन इन परेशानियों और तनाव को दूर करने में काफी मदद करता है।
छुट्टी का दिन महिलाओं के लिए काफी फायदेमंद होता है महिलाएं इस दिन अपने घरों की साफ सफाई कर लेती हैं। छुट्टी के दिन तो कई लोग सैर सपाटे का कार्यक्रम भी बना लेते हैं। छुट्टी वाले दिन तो बच्चे पढ़ाई से ध्यान हटाकर खेल कूद जा फिर दिन भर टीवी के आगे चिपके रहते हैं। छुट्टी का दिन सभी के लिए बड़ा ख़ास होता है इसीलिए यह समय हमारे मनोरंजन का दिन होता है फिर चाहे वह हम घर में सो कर बिता दें जा फिर किसी कार्य को करने में व्यतीत कर दें , आपको छुट्टी वाले दिन कोई ऐसा परोपकार का कार्य जरूर करना चाहिए जिससे आपको आनंद मिले इससे आपको आत्म संतुष्टि हासिल होगी और आपका तनाव भरा जीवन भी ख़ुशहाल हो जायेगा।