Essay on importance of books in our life in hindi in easy language
Answers
Its your answerπππππππ
••••गीता में कहा गया है- ”ज्ञानात ऋते न मुक्ति” अर्थात् ज्ञान के बिना मुक्ति सम्भव नहीं है । ज्ञान की प्राप्ति के मुख्यत: दो मार्ग है- सत्संगति और ‘स्वाध्याय’ । तुलसीदासजी ने सत्संगति की महिमा बताते हुए कहा है- ”बिन सत्संग विवेक न होई” परन्तु सत्संगति की प्राप्ति रामकृपा पर निर्भर है । यदि भगवान की कृपा होगी तो व्यक्ति को सत्संगति मिलेगी ।
परन्तु पुस्तकें तो सर्वत्र सहजता से उपलब्ध हो जाती हैं । ज्ञान का महत्त्वपूर्ण स्रोत हैं-पुस्तकें । आज संसार की प्राचीनतम पुस्तकें भी हमें उपलब्ध हैं । प्रत्येक भाषा में विपुल साहित्य उपलब्ध है । प्रत्येक मनुष्य अपनी क्षमता के अनुसार अध्ययन करके अपने ज्ञान क्षितिज का विस्तार कर सकता है ।
एक युग था जब पुस्तकों का प्रकाशन सम्भव नहीं था । ज्ञान का माध्यम वाणी ही थी । अधिक से अधिक भोजपत्र उपलब्ध थे । जिन पर रचनाएं लिपिबद्ध की जाती थीं । परन्तु आज के युग में छापेखाने का आविष्कार होने के बाद हमें ऋषि-मुनियों, दार्शनिकों, चिन्तकों और साहित्यकारों के विचार मुद्रित रूप में उपलब्ध हैं । अत: हम उनका अध्ययन करके अपने जीवन को भ्रष्ट बना सकतै हैं ।
कुसंगति से बुरा रोग नहीं है । इसीलिए कहा गया है- better alone than in a bad company . अर्थात् कुसंगति से एकान्त कहीं ज्यादा उत्तम है । पुस्तकें एकान्त की सहचारी हैं । वे हमारी मित्र हैं जो बदले में हम से कुछ नहीं चाहती । वे इस लोक का जीवन सुधारने और परलोक का जीवन संवारने की शिक्षा देती है ।•••••
◆●◆●◆◆Sudhanshu◆●◆◆
बहुत सारे छात्रों द्वारा अक्सर किताबों को बोझ समझने की गलती की जाती है। इसके विपरीत, वे हमारी सख्त जरूरत के बचाव में आते हैं। वे हमारी बड़ी दुनिया के लिए एक खिड़की हैं और इसे विभिन्न कोणों से प्रस्तुत करते हैं। इसके अलावा, वे विभिन्न प्रकार के विषयों पर समय की इतनी बड़ी अवधि में एकत्र किए गए विचारों और डेटा का संग्रह हैं। वे देखते हैं कि मानव जाति ने अपनी लंबी यात्रा के दौरान कैसे प्रगति की है। और जब तक हम उस पर नहीं जाते, हम यह नहीं जान सकते कि भविष्य की दुनिया हमारे लिए कैसी होगी। पुस्तकें अपने क्षेत्र में एक पेशेवर को एक जम्पस्टार्ट देती हैं, क्योंकि वह उस क्षेत्र में प्राप्त किए गए सभी माध्यमों से जा सकता है और एक ही कार्य के पुनरावृत्ति से बचकर अपना समय और प्रयास बचा सकता है। विभिन्न विषयों पर। वे उस यात्रा का एक मील का पत्थर हैं जिसे मानव जाति ने कवर किया है और इसका विवरण है।