Essay on importance of teacher in my life in hindi
Answers
Answer:
हमारे जीवन में शिक्षक का बहुत मूल्य है। जो हमें स्कूल में यह कॉलेज में पढ़ाते हैं सिर्फ वह हमारे गुरु नहीं है। हमारे पहले गुरु हमारी मां होती है। जिसने हमें इस संसार में लाया है। श्री गुरु यह धरती है जिसने हमें अपने ऊपर कदम रखने की अनुमति दी। तीसरे गुरु हमारे पिता। विद्यालय में जिन्होंने हम पर शिक्षा का संस्कार किया गुरु। विद्यालय के बाद कॉलेज में जिन्होंने हमें आगे की शिक्षा दे वह हमारे गुरु। आपको क्या लगता है की केवल माता पिता विद्यालय के गुरु यही हमारे गुरु हैं कोई और नहीं। ऐसा नहीं है। बल्कि हमारे जीवन में जन्म से लेकर मरण तक हमारे जीवन के सफर में हर एक मोड़ में हर एक पल में हमें जिससे भी कुछ सीखने मिला हो। यह जिसने भी हमें कुछ सिखाया हो। वह हमारा गुरु होता है। गुरु की कोई जात नहीं होती ना ही गुरु की कोई धर्म होता है। गुरु तो गुरु होता है। चाहे गुरु कोई भिखारी हो या फिर धनवान। हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए। हमें तो सीखने से मतलब है। गुरु का हमारे जीवन में बहुत बड़ा स्थान है। इसलिए एक कहावत भी है सिर के बदले गुरु मिले तो सौदा मंगा नहीं है।