Essay on 'Jaan hai to Jahaan hai' in hindi i need it asap pls help
Answers
जान है तो जहान है।
Explanation:
भारत में प्राचीन काल से कहा वह चली आ रही है कि जान है तो जहान है इसका अर्थ यह है कि यदि हम किसी भी ऐसी परिस्थिति में फंस जाते हैं जहां हमें अपनी जान और पैसों आदि में से किसी एक चीज को चुनना होता है तो हमें अपनी जान को चुनना चाहिए।
जान को इसलिए सुनना चाहिए क्योंकि यदि हमारे पास जान होगी तो हम अपने जीवन में वह सभी चीजें दोबारा प्राप्त कर पाएंगे जो सब चीजें हम अभी खो देंगे लेकिन अगर जान ही नहीं होगी तो हम कभी भी उन चीजों का सुख नहीं रोक पाएंगे जो हम आज अपनी जान को दांव पर रखकर अपने लिए बचाना चाहते हैं।
जान है तो जहान है का तात्पर्य है कि यदि हमारी जान है तो हम हैं और हम उन सभी वस्तुओं का उपयोग कर सकते हैं जो हमारे जीवन जीने के लिए जरूरी है परंतु यदि जान ही नहीं होगी तो इन उपभोग की वस्तुओं का हमारे लिए कोई महत्व नहीं रह जाएगा।
ऐसे और निबंध पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोलें
समय अनमोल है या समय का सदुपयोग समय - पर निबंध लिखें
brainly.in/question/9117738
समय बहुमूल्य है
https://brainly.in/question/4838207