Hindi, asked by dilipaChaudry, 1 year ago

essay on jal sanrakshan in hindi

Answers

Answered by mericbalak
166
जल संरक्षण का तात्पर्य उन सभी नीतियों , योजनाओ एवं क्रियाकलापो से है , जिनसे संसार मे पाये जाने वाले स्वच्छ जल का सही तरह से उपयोग हो और इसे बचाया जा सके , ताकि आगे आने वाले भविष्य मे भी स्वच्छ जल उपलब्ध रहे।   जल संरक्षण का उद्देश्य है कि स्वच्छ जल आगे आने वाली पीढ़ियों के लिए भी उपलब्ध रहे और पर्यावरण से हम उतना ही जल अपने उपयोग के लिए ले जो कि  स्वच्छ जल  की प्राकृतिक प्रतिस्थापन की दर के अनुसार हो अर्थात जिससे प्रकृति को कोई नुकसान न हो।
जल के दुरुपयोग को रोकना , जल की गुणवत्ता को सही रखना ,उचित जल प्रबन्धन  आदि जल संरक्षण की नीतियो और योजनाओ के मुख्य बिन्दु है । सामाजिक , औद्योगिक  ,घरेलू आदि विभिन्न स्तरों पर जल संरक्षण अलग अलग तरीको से किया जा सकता है। समाज मे जल संरक्षण के प्रति जागरूकता का प्रचार करके यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता है । घरेलू स्तर पर भी अनेक उपाय कर जल को संरक्षित किया जा सकता है। रैन वॉटर हार्वेस्टिंग एक सफल एवं सरल जल संरक्षण तकनीक है। इसमे वर्षा जल को भूमि के अंदर पहुंचाया जाता है। उपयोग न होने पर नल को बंद करना, बगीचे की सिंचाई के लिए स्प्रिंक्लेर सिस्टम का उपयोग, स्वीमिंग पूल को ढ़क कर रखना आदि ऐसे कई क्रांतिकारी उपाय है जिनसे जल संरक्षण किया जा सकता है । उद्योगो मे जल का सीमित उपयोग, समुद्र जल का उपयोग , एवं जल शुद्धिकरण प्लांट आदि का उपयोग जल संरक्षण मे बहुत कारगर साबित हुआ है ।
कृषि मे आधुनिक सिंचाई उपकरण का उपयोग कर जल की खपत को कम किया जा सकता है। इसके अलावा कृषि मे उर्वरक और रसायनो का सीमित उपयोग कर , जल को प्रदूषित करने से बचाया जा सकता है।
"जल ही जीवन है " अर्थात  भूमि पर रहने वाले सभी जीवो के लिए जल अत्यंत आवश्यक है । इसलिए इस स्वच्छ जल को संरक्षित करना, मानव समाज का परम कर्तव्य है  । हम सभी को प्रण करना चाहिए कि जल को संरक्षित रखने के लिए हम सभी अपने जीवन मे जल के मूल्य को समझे और जल संरक्षण के विभिन्न उपायो का पालन करे।
Answered by MissSlayer
21

प्रकृति के द्वारा मानवता के लिये जल एक अनमोल उपहार है। जल की वजह से ही धरती पर जीवन संभव है। भारत और दूसरे देशों के बहुत सारे क्षेत्रों में पानी की कमी से लोग जूझ रहें है जबकि पृथ्वी का तीन-चौथाई हिस्सा पानी से घिरा हुआ है। जल की कमी के कारण विभिन्न क्षेत्रों में लोगों द्वारा मुश्किलों का सामना किये जाने के कारण पर्यावरण, जीवन और विश्व को बचाने के लिये जल बचाने और संरक्षण करने के लिये हमें सिखाता है। धरती पर जीवन का सबसे जरूरी स्रोत जल है क्योंकि हमें जीवन के सभी कार्यों को निष्पादित करने के लिये जल की आवश्यकता है जैसे पीने, भोजन बनाने, नहाने, कपड़ा धोने, फसल पैदा करने आदि के लिये। बिना इसको प्रदूषित किये भविष्य की पीढ़ी के लिये जल की उचित आपूर्ति के लिये हमें पानी को बचाने की जरुरत है। हमें पानी की बर्बादी को रोकना चाहिये, जल का उपयोग सही ढंग से करें तथा पानी की गुणवत्ता को बनाए रखें।

Similar questions