Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

essay on jeevan ka lakshay

Answers

Answered by Shreya2001
3
मनुष्य के जीवन में एक निश्चित लक्ष्य का होना अनिवार्य है । लक्ष्यविहीन मनुष्य क्रिकेट के खेल में उस गेंदबाज की तरह होता है जो गेंद तो फेंकता है परंतु सामने विकेट नहीं होते । इसी भाँति हम परिकल्पना कर सकते हैं कि फुटबाल के खेल में जहाँ खिलाड़ी खेल रहे हों और वहाँ से गोल पोस्ट हटा दिया जाए तो ऐसी स्थिति में खिलाड़ी किस स्थिति में होंगे इस बात का अनुमान स्वत: ही लगाया जा सकता है । अत: जीवन में एक निश्चित लक्ष्य एवं निश्चित दिशा का होना अति आवश्यक है ।

मेरे जीवन का लक्ष्य है कि मैं बड़ा होकर चिकित्सक बनूँ और अपने चिकित्सा ज्ञान से उन सभी लोगों को लाभान्वित करूँ जो धन के अभाव में उचित चिकित्सा प्राप्त नहीं कर पाते हैं । मैं इस बात को अच्छी तरह समझता हूँ कि एक अच्छा चिकित्सक बनना आसान नहीं है ।

अच्छे विद्‌यालय का चयन, उसमें प्रवेश पाना तथा पढ़ाई में होने वाला खर्च आदि अनेक रुकावटें हैं । परंतु मुझे पूरा विश्वास है कि मैं इन बाधाओं को पार कर सकूँगा । इसके लिए मैंने बहुत कड़ी मेहनत का संकल्प लिया है । उचित मार्गदर्शन के लिए मैं अपने अध्यापक व अनुभवी छात्रों का सहयोग ले रहा हूँ ।

चिकित्सक बनने के बाद मैं भारत के उन गाँवों में जाना चाहता हूँ जहाँ पर अच्छे चिकित्सक का अभाव है अथवा जहाँ पर चिकित्सा केंद्र की व्यवस्था नहीं है । में उन सभी लोगों का इलाज नि:शुल्क करना चाहता हूँ जो धन के अभाव में अपना इलाज नहीं करा पाते हैं । इसके अतिरिक्त मैं उनमें अच्छे स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता लाना चाहता हूँ ।

वे किस प्रकार जीवन-यापन करें, सफाई, स्वास्थ्य एवं संतुलित भोजन के महत्व को समझें, इसके लिए मैं व्यापक रूप से अपना योगदान देना चाहता हूँ । आजकल कुछ परंपरागत रोगों का इलाज तो आसानी से संभव है लेकिन उचित जानकारी का अभाव, रोग तीव्र होने पर ही इलाज के लिए तत्पर होना जैसी समस्याएँ अशिक्षितों एवं ग्रामीणों की प्रमुख समस्याएँ हैं ।

energetic: you are boy or girl?
Answered by Anonymous
0
इंजीनीयर , साइंटिस्ट

मेरे जीवन का लक्ष्य है एक बड़ा इंजीनीयर और साइंटिस्ट बनना और बहुत धन कमाकर धनवान बनना और एक व्यापार कम्पेनी चलाना । इस लक्ष्य को पाने के लिये मैं बहुत कोशिश करूंगा । मुझे पढ़ाई बहुत अच्छा लगता है। मैं सब विषय पसंद करता हूँ और अच्छी तरह समझने के लिये मेहनत करता हूँ ।

आगे जाकर मैं एक विख्यात विश्‍वविद्यालय में पढूंगा । मुझे अपने देश की भलाई लिये भी कुछ करने का सोचता हूँ। मेरे दोस्त और मेरे माता और पिताजी भी मुझसे सहमत हैं । वे मुझे अपना हाथ भी देंगे मेरे जिंदगी में आगे बढ़ने के लिये ।

अच्छे इंजनीयर बनने के लिए दिमाग तेज और स्वस्थ रखना पड़ता है। मैं कसरत (एक्सर्साइज), जोगिंग करता हूँ । आजकल तकनीकी ज्ञान की बहुत खासता है। मैं नए नए तकनीकों को सीखने में व्यस्त रहता हूँ । अपने अपने दोस्तों और रिशतेदारों के साथ अच्छा व्यवहार करता हूँ और नाता रखता हूँ । मैं उच्च श्रेणी के अच्छे किताबें पढ़ता हूँ और नए प्रौध्योगिकी (technology) को सीख कर अपना जीवन में विकास लाने की कोशिश करता हूँ।

मैं एक इंजीनीरींग की संस्था की स्थापना करूंगा। मैं उसका निर्देशक और अध्यक्ष बनूँगा । अच्छे और ईमानदार प्रबन्धक होने का उम्मीद और विसवास रखता हूँ।

Similar questions