Essay on kya ask bharat sone ki chidiya ban hai
Answers
Answered by
0
आज हमलोग पश्चिम की तरफ देख के कहते हैं की वो विकसित राष्ट्र हैं और हम विकासशील... फिर हम अतीत के सपनों में खो जाते हैं और खुद को सांत्वना देने के लिए कहते हैं कि हम कभी विश्वगुरु थे... दुनिया हमें “सोने की चिड़िया” कहता था...
साथियों कल को छोडो आज तो हालत यही है कि हम विकास के नाम पर स्वयं को धोखा दे रहे हैं... हमारी सरकारें विदेशी कंपनियों के भरोसे सोच रहीं हैं कि देश सुधर जायेगा... सेवा क्षेत्र से लेकर उत्पादन क्षेत्र तक विदेशी कंपनियों का बोलबाला बढ़ता जा रहा है... चाहे insurance सेक्टर हो, या दवा बनाने की कम्पनियाँ... हर जगह हम यही सोच रहे हैं कि कोई बहार की कम्पनी आ जाये और हमारा उद्धार करे... भईया.. जब तक आप दुनिया भर के चेले बने रहेंगे... तब तक विश्वगुरु आप बन ही नहीं सकते...
साथियों कल को छोडो आज तो हालत यही है कि हम विकास के नाम पर स्वयं को धोखा दे रहे हैं... हमारी सरकारें विदेशी कंपनियों के भरोसे सोच रहीं हैं कि देश सुधर जायेगा... सेवा क्षेत्र से लेकर उत्पादन क्षेत्र तक विदेशी कंपनियों का बोलबाला बढ़ता जा रहा है... चाहे insurance सेक्टर हो, या दवा बनाने की कम्पनियाँ... हर जगह हम यही सोच रहे हैं कि कोई बहार की कम्पनी आ जाये और हमारा उद्धार करे... भईया.. जब तक आप दुनिया भर के चेले बने रहेंगे... तब तक विश्वगुरु आप बन ही नहीं सकते...
Similar questions