essay on मानव संस्कृति का शत्रु आतंकवाद in hindi?
Answers
Answer:
आतंकवाद एक ऐसी समस्या है जिस के कारण यह हमारी मानव संस्कृति को नष्ट कर रही है | आतंकवाद एक ऐसा समूह जो अपनी मांगों को मनवाने के लिए आतंक भय तथा मारपीट का मार्ग चुनता है। आतंकवाद को परिभाषित करना बहुत आसान नहीं है, क्योंकि इसने अपनी जड़ें बहुत गहराई तक फैलाई हुई है। आतंकवाद की वजह से सब डर डर के रहते है ये लोग कभी भी हमला कर देते है | इन लोगों को दिल भावना नहीं होती यह कभी नहीं सोचते की बच्चे है महिलाएं ,बुजुर्ग यह सब को निशाना बना कर हमला करते है |
आतंकवादी बहुत सोच समझ के हमला करते है , जब सब कोई त्यौहार चल रहा होता है या बहुत भीड़ होती है यह सब को निशाना बनाते है ताकी बहुत सारी संख्या में लोग मरें | आतंकवादी ने सब के दिलों में डर बना के रखा है | आतंकवाद के कारण घर तबाह हो जाते हैं, मासूम बच्चे अनाथ हो जाते हैं और महिलाएं विधवा हो जाती हैं|
आतंकवाद को रोकना बुत जरूरी है , नहीं तो यह धीरे – धीरे सब को नष्ट कर देगा |