Hindi, asked by ArtemisFowl9918, 1 year ago

Essay on Mahanagari Jeevan in Hindi of 80 words

Answers

Answered by Yuvkumar35
1

Explanation:

पेड़ प्रकृति का अनमोल उपहार है.

पेड़ हमें इंधन,औषधियों,छाया, फल, फूल तथा शुद्ध वायु देते है.

पेड़ हमारा जीवनदाता है. ये हमें ऑक्सीजन देता है. जिससे हम जीवित रह पाते है.

बढ़ते प्रदुषण की हानिकारक गैसों को पेड़ ग्रहण करता है. तथा शुद्ध वायु छोड़ता है.

पेड़ो के अधिक होने से तापमान पर नियंत्रण बनाया जा सकता है.

पेड़ शाकाहारी पशुओ और पक्षियों का आहार है. ये पक्षियों का आवास भी है.

हमारी संस्कृति में बरगद और तुलसी जैसे पेड़ो की पूजा की जाती है.

ये मृदा अपरदन को रोकते है. तथा मिटटी के बहाव को रोकते है.

पेड़ प्रकृति का संतुलन बनाए रखते है.

पेड़ हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है. इसलिए हमें इनका संरक्षण करना होगा.

Similar questions