Essay on meri matrubhoomi maa ke saman
Answers
मातृभूमि माँ के समान।
Explanation:
मातृभूमि उस भूमि को कहते हैं जहां पर हम लोग जन्म लेते हैं। मातृभूमि सभी को बहुत प्यारी होती। मातृभूमि को हम लोग अपनी मां के रूप में देखते हैं। मातृभूमि ही ऐसी जगह होती है जहां पर हम लोग अपने जीवन के कई वर्ष बिताते हैं। मातृभूमि हमें अपनी माँ की तरह प्रिय होती है। यदि हमारी मातृभूमि पर कोई भी दुश्मन आंख डालता है तो हम उसे खत्म कर देना चाहते हैं।
मातृभूमि को हम सदैव अपनी माँ के समान दर्जा देते हैं। मातृभूमि हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करती है। मातृभूमि को हम अपनी जान से ज्यादा चाहते हैं। मातृभूमि पर हम अपनी जान निछावर करने को भी तैयार रहते हैं।
ऐसे और निबंध पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोलें
समय अनमोल है या समय का सदुपयोग समय - पर निबंध लिखें
brainly.in/question/9117738
समय बहुमूल्य है
https://brainly.in/question/4838207