Hindi, asked by ananth26, 1 year ago

essay on mountain in hindi​

Answers

Answered by shaakshiemailcom
1

Answer:

प्रकृति के पहाड़ों की भी एक अलग दुनिया है। यूं पहाड़ कई तरह के होते हैं छोटे, बड़े, लम्बे, ढलानयुक्त, शिखर चोटी वाले, हरे भरे, झरने वाले पहाड़, बारूद और गंधक आदि के गुणों वाले पहाड़। वैसे पहाड़ों का रंग भूरा, काला, मटमैला, नीला होता है। बर्फीले क्षेत्रों के पहाड़ तो सिर्फ बर्फ से ही ढके रहते हैं। ये श्वेत होते हैं तथा इनमें गहराई तक बर्फ जमा रहती है।

जापान में तो ऐसे पहाड़ भी हैं जो ज्वालामुखी उगलते रहते हैं, कुछ पहाड़ बड़े रहस्मयी भी होते हैं जो अपने सीने से तरह तरह की आवाजें निकालते हैं, सहारा के रेगिस्तान में रेत के पहाड़ कुछ ऐसी ही अजब अनोखी आवाज़ों के लिए चर्चित हैं। अर्जन्टीना के उतरी प्रांत जुजाई के क्वेब्रादा दे पर्मामार्का क्षेत्र में तो सतरंगी पहाड़ियां हैं। इन पहाड़ियों का नाम है . कुदरत की इन अनोखी पहाड़ियों में गुलाबी, हरा, स्लेटी, बैंगनी, नारंगी, भूव और सफेद रंग दिखाई देता है।

........

......hope it is useful......

Similar questions