essay on my birthday in Hindi for class3
Answers
Answered by
0
जिस दिन हमारा जन्म होता है हम हर साल उसी दिन को जन्मदिन के रूप में मनाते है। हर साल के जन्मदिन के साथ हम एक साल बड़े हो जाते हैं। मेरा जन्मदिन 22 जुन का होता है। यह दिन मेरा पुरे साल का सबसे पसंदीदा दिन है। इस दिन मैं बहुत ही खुश होता हुँ। मैं सुबह सुबह नहा धोकर तैयार हो जाता हूँ और मंदिर जाकर भगवान से आशीर्वाद प्राप्त करता हूँ। रात के 12 बजे ही दोस्तों और रिश्तेदारों के फोन आने शुरू हो जाते है और वो मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएँ देते है।
सुबह घर के सभी सदस्य भी शुभकामनाएँ देते है और मैं पैर छुकर उन सबसे आशीर्वाद लेता हूँ। जून के महीने में स्कूल की छुट्टियाँ चल रही होती हैं इसी कारण मेरे स्कूल के सारे दोस्त घर आ जाते है और फिर हम सब अनाथ आश्रम जाकर बच्चों को खाने और खिलौने का समान देते हैं। उनके साथ कुछ समय बिताने के बाद हम सब दोस्त भी पार्टी करने चले जाते हैं और फिर घर लौट आते हैं। मेरे जन्मदिन पर घर पर सभी व्यंजन मेरी पसंद के बनाए जाते है जैसे छोले बटुरे, भिंडी आदि। घर पर भी सभी लोग बहुत ही खुश होते हैं।
इस दिन सभी मुझे बहुत ज्यादा प्यार देते है और छोटी मोटी गलती होने पर डाँट से भी बच जाता हूँ। जुन की छुट्टियों में बुआ जी भी घर आए हुए होते है और हम सब सब मिलकर शाम को थोड़ी देर घुमने भी जाते है और उससे पहले हमारे घर में कीर्तन कराया जाता है। हम सब सैर के समय साथ में बहुत ही अच्छा समय व्यतीत करते हैं। मैं हर साल अपने जन्मदिन पर एक पेड़ भी अवश्य ही लगाता हूँ। शाम को हम सभी बच्चे मिलकर केक लाते हैं और काटते हैं। मुझे हर साल मेरे जन्मदिन पर बहुत सारे उपहार मिलते है जिन्हें पाकर मैं बहुत ही खुश होता हूँ।
मैं उन उपहारों को बहुत ही संभाल कर रखता हूँ क्योंकि वो सिर्फ उपहार ही नहीं बल्कि मेरे अपनों का प्यार है। मैं हर साल अपने जन्मदिन पर कोई न कोई दृढ़ संकल्प लेता हूँ और अगले जन्मदिन तक उस संकल्प को पूरे करने का भरपूर प्रयास करता हूँ। मुझे मेरा जन्मदिन बहुत ही पसंद है क्योंकि इस दिन सबकुछ मेरी पसंद से होता है। मैं पुरा साल इसी दिन का बेसबरी से इंतजार करता हूँ और इस दिन के लिए बहुत सू तैयारियाँ भी करता हूँ।
सुबह घर के सभी सदस्य भी शुभकामनाएँ देते है और मैं पैर छुकर उन सबसे आशीर्वाद लेता हूँ। जून के महीने में स्कूल की छुट्टियाँ चल रही होती हैं इसी कारण मेरे स्कूल के सारे दोस्त घर आ जाते है और फिर हम सब अनाथ आश्रम जाकर बच्चों को खाने और खिलौने का समान देते हैं। उनके साथ कुछ समय बिताने के बाद हम सब दोस्त भी पार्टी करने चले जाते हैं और फिर घर लौट आते हैं। मेरे जन्मदिन पर घर पर सभी व्यंजन मेरी पसंद के बनाए जाते है जैसे छोले बटुरे, भिंडी आदि। घर पर भी सभी लोग बहुत ही खुश होते हैं।
इस दिन सभी मुझे बहुत ज्यादा प्यार देते है और छोटी मोटी गलती होने पर डाँट से भी बच जाता हूँ। जुन की छुट्टियों में बुआ जी भी घर आए हुए होते है और हम सब सब मिलकर शाम को थोड़ी देर घुमने भी जाते है और उससे पहले हमारे घर में कीर्तन कराया जाता है। हम सब सैर के समय साथ में बहुत ही अच्छा समय व्यतीत करते हैं। मैं हर साल अपने जन्मदिन पर एक पेड़ भी अवश्य ही लगाता हूँ। शाम को हम सभी बच्चे मिलकर केक लाते हैं और काटते हैं। मुझे हर साल मेरे जन्मदिन पर बहुत सारे उपहार मिलते है जिन्हें पाकर मैं बहुत ही खुश होता हूँ।
मैं उन उपहारों को बहुत ही संभाल कर रखता हूँ क्योंकि वो सिर्फ उपहार ही नहीं बल्कि मेरे अपनों का प्यार है। मैं हर साल अपने जन्मदिन पर कोई न कोई दृढ़ संकल्प लेता हूँ और अगले जन्मदिन तक उस संकल्प को पूरे करने का भरपूर प्रयास करता हूँ। मुझे मेरा जन्मदिन बहुत ही पसंद है क्योंकि इस दिन सबकुछ मेरी पसंद से होता है। मैं पुरा साल इसी दिन का बेसबरी से इंतजार करता हूँ और इस दिन के लिए बहुत सू तैयारियाँ भी करता हूँ।
Similar questions