India Languages, asked by zobiyafakhi, 11 months ago

Essay on- paryavarnacha rakshan

Answers

Answered by Namshii
1
पर्यावरण यानी कुदरत.इसकी रक्षा बहुत महत्वपूर्ण है.यह भगवान का दिया हुआ सबसे बेहतरीन तौफा है.इस पर्यावरण में सिर्फ इंसान ही नहीं रहते है.इसमें पशु पक्षी , वृक्ष , नदी , समुद्र आदि भी उपस्थित है.


यह कुछ साल पहले बहुत हरा था.इसमें वृक्ष हमेशा पत्तों से भरा हुआ रहते थे.नदी की पानी काच के तरह साफ हुआ करता था.


लेकिन अब यह बहुत गन्दा हो गया है.इसे इंसान ने ही गन्दा बनाया है.हम हमारे ज़रुरत के लिए वृक्ष काट रहे यही.हमारे गाड़ियों के वजेसे हवा की स्वच्छता काम हो रही हैइससे हम सब बीमार हो रहे है.


इसीलिए इसकी रक्षा बहुत ज़रूरी है.हमें गाड़ियों के काम स्तेमाल करने चाहिए और होसके तोह पैदल चल कर नज़दीकी जगाओ पर जाये.अपने बगीचे में वृक्ष लगाये.इस प्रकार हम अपने पर्यावरण की रक्षा कर पाएंगे.

zobiyafakhi: please send this in marathi
zobiyafakhi: ok but thanks
Similar questions