essay on patro ka mahatva/ chitthiyon ka mahatva.
Answers
पत्रों का महत्व
Explanation:
प्राचीन काल से ही हमारे जीवन में पत्रों का विशेष महत्व रहा है। पत्र ना केवल रोगों की जानकारी एक दूसरे तक पहुंच जाती के साधन रहे हैं बल्कि वे लोगों की भावनाओं की अभिव्यक्ति का भी एक जरिया रहे हैं।
हालांकि आधुनिक काल में संचार के बहुत से उत्तम और नवीन साधन मौजूद है लेकिन आज भी लोगों को पत्र लिखना उतना ही पसंद है जितना प्राचीन काल में।
जिस प्रकार हम कोई अपने पत्र दिखाता है जो को अर्सो पहले के होते हैं तो हमें बहुत अच्छा लगता है। ऐसे ही हम भी अपनी आने वाली पीढ़ी को पत्र के महत्व समझा सकते है।
बेशक आज बाजार में दुनियाभर के मोबाइल फोन उपलब्ध है लेकिन पत्रों को लिखने और पढ़ने में जो हमें आता है वह मोबाइल फोन के मैसेज नहीं आता है। मोबाइल फोन में आए संदेश पढ़कर हम जिस प्रकार रद्द कर देते हैं उसी प्रकार हम अपने पत्रों को पढ़कर रद्द नहीं करते हैं बल्कि उन्हें सजा के रखते हैं इसलिए हमें पता चलता है कि पत्रों का हमारे जीवन में कितना विशेष महत्व है ।
हम पत्र लिखते समय अपनी भावनाओं का सावधानीपूर्वक वर्णन करते हैं । यही कुछ ऐसी चीजें हैं जिनकी वजह से आधुनिक संचार माध्यम होने के बाद भी पत्र हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं।