Hindi, asked by aarohiaaru123, 10 months ago

essay on pollution in hindi



Plzzz guys it's very urgent........ ​

Answers

Answered by subham322669
1

Explanation:

प्रदूषण यह एक धीमा जहर है जो कि दिन-प्रतिदिन हमारे पर्यावरण और हमारे जीवन को नष्ट करता जा रहा है. प्रदूषण को मुख्यतः तीन भागों में बांटा गया है वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, जल प्रदूषण..

वायु प्रदूषण वाहनों से निकलने वाले धुए, कल कारखानों, उड़ती हुई धूल इत्यादि कारणों से होता है. ध्वनि प्रदूषण वाहनों के हॉर्न, मशीनों के चलने से और अन्य शोर उत्पन्न करने वाली वस्तुओं से होता है.

जल प्रदूषण नदियों और तालाबों में फैक्ट्रियों का अपशिष्ट पदार्थ और प्लास्टिक कचरा व अन्य वस्तुएं डालने से होता है.

अगर हमें पर दूसरों को कम करना है तो अधिक से अधिक मात्रा में पेड़ लगाने होंगे और लोगों को प्रदूषण के प्रति जागरूक करना होगा तभी जाकर हम अच्छे भविष्य की कामना कर सकते है.

Pradushan Essay in Hindi 250 Words

प्रदूषण एक गंभीर समस्या बन चुका है यह सिर्फ हमारे देश की नहीं यह एक अंतरराष्ट्रीय समस्या है जिसकी चपेट में पृथ्वी पर रहने वाले सभी जीव जंतु और अन्य निर्जीव पदार्थ भी आ गए है. इसका दुष्प्रभाव चारों ओर दिखाई दे रहा है.

प्रदूषण का शाब्दिक अर्थ है कि प्रकृति का संतुलन खराब होना जीवन के लिए जरूरी चीजों का दूषित हो जाना जैसे स्वच्छ चलने मिलना, स्वच्छ वायु नहीं मिलना और प्रदूषित माहौल का पैदा होना.

पृथ्वी का तापमान धीरे-धीरे बढ़ रहा है और वातावरण में भी परिवर्तन आ रहा है कभी अत्यधिक वर्षा हो रही है तो कभी सूखा पड़ रहा है ऋतु परिवर्तन असमय हो रहा है जो की यह दर्शा रहा है कि भविष्य में कितनी बड़ी समस्या दस्तक दे रही है.

प्रदूषण के कारण तरह-तरह की विक्राल बीमारियां जन्म ले रही है जिसे कैंसर, डायबिटीज, अस्थमा, हृदय की बीमारी इत्यादि के कारण मानव की आयु कम हो गई है.

वर्तमान में हर घर में कोई ना कोई बीमार है और दवाईयां लेकर अपना जीवन यापन कर रहा है. प्रदूषण के कारण जीव जंतु में इसकी चपेट में आ गए हैं जीव-जंतुओं की कई प्रजातियां तो विलुप्त हो चुकी है और कुछ विलुप्त होने की कगार पर है.

हमारे जीवन प्रणाली कुछ इस प्रकार की हो गई है कि हमें पैसों और तरक्की के अलावा कुछ और दिखाई नहीं दे रहा है.

हमें प्रदूषण को बनने से रोकना होगा नहीं तो वह दिन दूर नहीं जब पृथ्वी पर जीवन का नामोनिशान नहीं होगा हमें प्रदूषण को कम करने के लिए सबसे पहले लोगों को जागरूक करना होगा.

किसी भी प्रकार के प्रदूषण को अगर कम करना है तो हमारा पहला कदम पेड़ों की कटाई रोंकना होना चाहिए और जितना हो सके पेड़ लगाने होंगे.

Hope its help u❤

follow me❤

plz mark as brainlist ❤

Answered by ankeshsharma61
0

जैसा कि हम जानते हैं

की प्रदुषण मुख तीन प्रकार के होते हैं

  • ध्वनि प्रदुषण
  • जल प्रदुषण
  • वायु प्रदुषण

सर्व्रथम हम ध्वनि प्रदुषण के बारे में लिखते है।

ध्वनि प्रदुषण का मुख्य कारण है यातायात साधन

जिसके कारण हॉर्न का बजना जैसे की loud speaker का बजना इत्यादी।

हम बात करते हैं जल प्रदुषण की

जल प्रदुषण का मुख्य कारण है कि बड़े बड़े मिलो का

रसायन ,नालो का बहना ,कूड़ा पानी में फेकना

,गन्ना वाली मिलो का चलना जिसके कारण गंदे पानी का बहना इत्यादि कई सारे कारण हैं।

वायु प्रदुषण की बात की जाय तो सबसे बड़ा कारण है

भट्टा जो की ईंट बनाने के काम आते हैं ,सहरो में फैक्टरियां जिसमें अखबार का काम चलता हैं ये सब

खासकर वायु को प्रदूषित करते हैं ।

जिसके कारण मनुष्य को स्वांस लेने में कठिनाई होते है।

इतना काफी है

Similar questions