Hindi, asked by sushant2037, 1 year ago

Essay on raksha bandhan in hindi for class 2

Answers

Answered by samRyjel
42

रक्षा बंधन

रक्षा बंधन' हिन्दुओं का प्रसिद्द त्यौहार है। इसे 'राखी' का त्यौहार भी कहते हैं। यह हिन्दू कैलेंडर के अनुसार श्रावण माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। यह सम्पूर्ण भारतवर्ष में अत्यंत हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है। 

रक्षाबंधन केवल एक त्योहार नहीं बल्कि हमारी परंपराओं का प्रतीक है। हमारे देश में इसका बड़ा महत्त्व है। रक्षा बंधन के दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं एवं भाइयों के प्रति अपना प्रेम प्रदर्शित करती हैं। भाई इस अवसर पर अपनी बहन को उपहार देते हैं एवं बहन की रक्षा/ सुरक्षा का वचन देते हैं।

hope it helps..
 
Attachments:
Answered by yograj999
26
रक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र प्रेम का त्योहार है |
यह त्योहार सावन महीने की पूनम को मनाया जाता है इस दिन भाई और बहन नए-नए कपड़े पहनते हैं | बहन अपने भाई के माथे पर टीका लगाती है वह भाई को राखी बनती है और उसे मिठाई खिलाती है भाई बहन को कुछ उपहार देता है |
रक्षाबंधन को गुजरात में ‘ बलेव महाराष्ट्र में नारियल पूर्णिमा कहते हैं सचमुच रक्षाबंधन एक त्यौहार है
Similar questions