Social Sciences, asked by bull8manoj, 1 year ago

Essay on "samajik sanjal"

Answers

Answered by holaAa
4
\textbf{कर}
Answered by Gargihazra
8
सोशल मीडिया आज के युग में हमारे समाज में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं । हम सभी के जीवन में।

एक तरफ से यदि माना जाएं तो यह वरदान ही है क्योंकि हम मिनटों में जुड़ जाते हैं सोशल नेटवर्किंग साइट के माध्यम से अच्छे लोगों से।

किसी भी घटना पर विरोध भी प्रकट करते हैं तो इसी सोशल नेटवर्किंग साइट पर।


दूसरी तरफ यह अभिशाप भी है क्योंकि हाल ही में एक खबर आई थी बंगाल से कि एक महिला के घर से चोरी हुई वह भी सोशल नेटवर्किंग की वजह से।

छानबीन से पता चला कि वह महिला अजनबी लोगों से बातें करती थी जिनको वह जानती तक नहीं थी।

महिला ने अपने पति के काम से बाहर होने की सूचना उन अजनबी को दिया।

जिसका भरपूर फायदा उन अजनबी लोगों ने उठाया। और घर पर आकर चोरी किया।

इसलिए सोशल साइट्स को बहुत सावधानी से प्रयोग करना चाहिए।

आप जिनको जानते नहीं कृपया उनको अपनी मन की बात न बताएं क्योंकि इससे आपको हानि होगी।

Similar questions