essay on samay anmol hai ya samay ka sadupyog kare kese keyo in 250 words
Answers
Answered by
9
hey mate!!!
hope it helps you
hope it helps you
Attachments:
Answered by
5
■■ समय अनमोल हैं■■
समय बहुत ही अनमोल और मूल्यवान होता है।समय का अच्छी तरह उपयोग करने से हम जिंदगी में सफल हो सकते है,पैसे कमा सकते है।परंतु,इन्हीं पैसों से फिर से समय को खरीद नही सकते।
बीता हुआ समय वापस कभी भी किसी के लिए लौटकर नही आता।इस तरह समय धन से भी ज्यादा मूल्यवान होता है।समय किसी के लिए नही रुकता।
गरीब हो या अमीर सभी लोगों को बराबर समय मिलता है,अब ये उनपर निर्भर करता है कि वे समय का किस तरह से उपयोग करते है।
यदि हम समय बर्बाद करें,तो हम आलसी बन जाते है। हमारे काम वक्त पर नही होते और हमारा नुकसान होता है।
कामयाब लोगों ने समय व्यर्थ न करके उसका सदुपयोग किया जिस वजह से उन्हें काम में सफलता और कामयाबी मिली।
इसी तरह हम सभी ने समय का आदर करना चाहिए और उसका उपयोग सही तरीके से करना चाहिए।
Similar questions