Hindi, asked by gpalak878, 1 year ago

essay on samay niyojan in hindi

Answers

Answered by Shivangi2001
12
मनुष्य के जीवन में ज्वार-भाटे जैसा उतार-चढ़ाव आता रहता है। जो मनुष्य ज्वार को पकड़ लेता है, वह सौभाग्य की ड्योढ़ी पर पहुंच जाता है। और जो चूक जाता है, वह भाटा के दलदल में फंस जाता है। जो व्यक्ति समय के मूल्य को पहचानते हैं, वे समय पर अपना काम करते हैं और सफलता हासिल कर लेते हैं। जो समय के महत्व को नहीं जानते या प्रमादवश अवसर का लाभ नहीं उठा पाते, समय उनके हाथ से निकल जाता है और चाहे-अनचाहे उन्हें असफलता स्वीकार करनी पड़ती है। रस्किन ने कहा है, काल का एक भी घंटा ऐसा नहीं होता जो मानव के भाग्य-निर्माण के लिए उपयोगी न हो। एक घड़ी भी ऐसी नहीं होती, जिसके लिए निर्धारित कार्य को फिर से किया जा सके। लोहा ठंडा हो जाने पर उसे कितना ही पीटो, उससे कुछ भी नया नहीं बनता। एक आदमी वह सब कुछ कर सकता है, जो आज तक किसी ने नहीं किया, यदि वह समय के साथ चलता है। जिसने आज का काम कल पर छोड़ दिया, वह बहुत पीछे रह गया। वह कोई महत्वपूर्ण काम नहीं कर सकता।

एक विद्यार्थी यह निश्चय करता है कि आज से मैं रात्रि में दो घंटे जरूर पढूंगा। जैसे ही पढ़ाई का समय हुआ, मन में विचार आया, अभी तो परीक्षा में बहुत दिन बाकी हैं, अभी ऐसी कौन-सी जल्दी है? कल से मैं नियमपूर्वक पढ़ना शुरू करूंगा। वह कल कभी नहीं आता। किसी ने कल को नहीं देखा। सच तो यह है कि कल है ही नहीं और हम उस के भ्रम में जी रहे हैं।
Answered by sreeprahalad
2

Answer:

◆◆समय नियोजन◆◆

काल करै सो आज कर, आज करै सो अब। पल में परलै होय गी, बहुरी करेगा कब ।। उपर्युक्त पंक्तियां समय की महत्ता को बताती हैं । समय ही सफलता की कुंजी है। समय का चक्र अपनी गति से चल रहा है या यूं कहें कि भाग रहा है। अक्सर इधर-उधर कहीं न कहीं, किसी न किसी से ये सुनने को मिलता है कि क्या करें समय ही नही मिलता। वास्तव में हम निरंतर गतिमान समय के साथ कदम से कदम मिला कर चल ही नही पाते और पिछङ जाते हैं। समय जैसी मूल्यवान संपदा का भंडार होते हुए भी हम हमेशा उसकी कमी का रोना रोते रहते हैं । विकास की राह में समय की बरबादी ही सबसे बङा शत्रु है। एक बार हाथ से निकला हुआ समय कभी वापस नही आता है। हमारा बहुमूल्य वर्तमान क्रमशः भूत बन जाता है जो कभी वापस नही आता। सत्य कहावत है कि बीता हुआ समय और बोले हुए शब्द कभी वापस नही आ सकते। हमें किसी भी काम को कल पर नही टालना चाहिए क्योंकि आज का कल पर और कल का काम परसों पर टालने से काम अधिक हो जायेगा। बासी काम, बासी भोजन की तरह अरुचीकर हो जायेगा। समय जैसे बहुमूल्य धन को सोने-चाँदी की तरह रखा नही जा सकता क्योंकि समय तो गतिमान है।

समय सबसे मूल्यवान होता है।हाथ से निकला हुआ समय वापस कभी लौटकर नही आता।इसलिए समय का अच्छी तरह से नियोजन सीखना बहुत जरूरी है।

समय का अच्छा नियोजन करना से इंसान को अपनी जिंदगी में सफलता जरूर मिलती है।समय नियोजन के बहुत सारे फायदे है।

अच्छी तरह से समय का नियोजन करने से हम अपने काम समय पर कर सकते है।समय पर काम होने से हमें समय का अभाव महसूस नही होगा।

समय नियोजन करने से हम अपने खाली समय का प्रयोग दूसरे नए काम सीखने के लिए कर सकते है,हम अपना मनोरंजन कर सकते है।इससे तनाव कम होता है और हम खुश रहते है।

Explanation:

The explanation is in English

Call today, do it today, do it today. At the moment, I will be happy, when will I do it. The above lines indicate the importance of time. Time is the key to success. The cycle of time is running at its own pace or rather it is running. Often, somewhere and somewhere, one gets to hear from someone that what to do does not get time. In fact, we are unable to walk step by step with constant moving time and go backward. Despite being a storehouse of valuable wealth like time, we are always weeping for lack of it. Waste of time is the biggest enemy in the path of development. Once out of hand, the time never comes back. Our precious present gradually becomes a ghost that never returns. The true saying is that time spent and words spoken can never come back. We should not postpone any work on tomorrow because avoiding work on tomorrow and tomorrow's work the day after tomorrow will make more work. Stale work will become distasteful like stale food. Precious wealth like time cannot be kept like gold and silver because time is moving.

Time is most valuable. The time left from the hand never comes back. Therefore, it is very important to learn to plan time properly.

Good planning of time gives success to a person in his life. Time planning has many benefits.

By planning time well, we can do our work on time. We will not feel the lack of time due to work on time.

By planning time, we can use our free time to learn other work, we can entertain ourselves. This reduces stress and keeps us happy.

Send feedback

History

Saved

Community

Similar questions