Hindi, asked by Sumit15081947, 11 months ago

Essay on sister in hindi

Answers

Answered by BrainlyHeroSumit
7

Answer:

बहन भगवान की दी हुई सबसे प्यारी अमानत हैं। मेरी भी एक बहन है जो मुझसे दो साल छोटी है। वह बहुत मासुम प्यारी चुलबुली और नटखट सी है। उसकी हँसी सबके दिलों को छू जाती है। वह सबसे मिलजुलकर रहती है और सबकी मदद करती है पर अगर उसे गुस्सा आ जाए तो वह किसी की भी नहीं सुनती हैं। उसे छोटी छोटी बातों पर जिद्द करना अच्छा लगता है। वह घर में सबकी लाडली है और सब उससे बहुत प्यार करते हैं। मैं भी उसे बहुत प्यार करती हूँ और उसके लिए दुआ करती हूँ कि वह हमेशा खुश रहे और ऐसे ही प्यारी प्यारी शरारतें करती रहे।

Answered by Anonymous
2

 HELLO

Answer:

बहन भगवान की दी हुई सबसे प्यारी अमानत हैं। मेरी भी एक बहन है जो मुझसे दो साल छोटी है। वह बहुत मासुम प्यारी चुलबुली और नटखट सी है। उसकी हँसी सबके दिलों को छू जाती है। वह सबसे मिलजुलकर रहती है और सबकी मदद करती है पर अगर उसे गुस्सा आ जाए तो वह किसी की भी नहीं सुनती हैं। उसे छोटी छोटी बातों पर जिद्द करना अच्छा लगता है। वह घर में सबकी लाडली है और सब उससे बहुत प्यार करते हैं। मैं भी उसे बहुत प्यार करती हूँ और उसके लिए दुआ करती हूँ कि वह हमेशा खुश रहे और ऐसे ही प्यारी प्यारी शरारतें करती रहे।

❤️#sosan

Similar questions