Hindi, asked by salman1081, 1 year ago

Essay on summer holidays for in hindi

Answers

Answered by pssubashree
1

छुट्टी में एक पर्वतीय क्षेत्र कि यात्रा

मेरे माता-पिता ने पंद्रह से बीस दिनों के लिए छुट्टी की योजना बनाई थी। हम जिस ट्रेन से गये। उसने हमें सबसे पहले दिल्ली छोड़ा, वहां से बस के द्वारा हम कसौली नामक एक पहाड़ी स्टेशन पर पहुचें।

यह तुलनात्मक रूप से छोटा पहाड़ी स्टेशन है लेकिन यह वास्तव में हमें बहुत ही आकर्षक लगा। यहाँ की वादियाँ हमें बहुत घनी और हरीभरी है। पहाड़ों से ये नज़ारा बहुत ही सुन्दर दिखाई पड़ता है। मन को यह सब देखकर ख़ुशी मिलती है और हमारे चित्त को शांति का अनुभव होता है।

वहां एक खूबसूरत होटल है और मेरे परिवार को एक पुराने ब्रिटिश महिला द्वारा चलाए जा रहे एक विशेष होटल में रहना पसंद है। यह होटल बहुत ही खुले वातावरण में बना हुआ है। वहां होटल में एक बहुत बड़ा बगीचा है, जहाँ बच्चों के लिये झूले की व्यवस्था भी की गई है और होटल के बाहर घूमने के लिये एक मैदान भी है जहाँ हम सुबह उठकर सुबह की सैर करने गए थे  और अगर कोई चाहे तो रात के खाने के बाद भी बच्चों के साथ वहां कुछ समय व्यतीत कर सकता है।

कसौली में, मैं सुबह और यहां तक ​​कि शाम को भी अपनी बहन के साथ लंबी सैर के लिए गए। अक्सर पहाड़ी स्टेशनों में हम भूत के बारे में सुनते है और मुझे स्थानीय लोगों द्वारा बताई जाने वाली कहानियों से बहुत प्यार है। मैं वहां के लोगों से बात की और मैंने अतीत की कुछ अज्ञात कहानियों का भी पता लगाया।

Answered by Anonymous
1

 \huge \mathfrak \green {answer}

_________________________

समर वेकेशन ऐसा टाइम होता है, जिसमें बच्चे सबसे ज्यादा खुश दिखाई देते हैं, उनके चेहरे में सबसे ज्यादा खुशी झलकती है क्योंकि न ही उन्हें होमवर्क पूरा करने की टेंशन होती है और न ही सुबह जल्दी उठने का डर सताता है।

स्कूल में पढ़ने वाले हर बच्चे को अपनी गर्मियों की छुट्टियों का इंतजार रहता है और तो और कई बच्चे इसके लिए कई महीने पहले से ही योजना बनाना शुरु कर देते हैं तो वहीं पेरेंट्स भी बच्चों को एग्जाम में अच्छे नंबर लाने के लिए लालच देते हैं कि क्लास में टॉप करने पर वे उन्हें गर्मियों की छुट्टियों के ट्रिप ले जाएंगे।

आपको बता दें कि हर स्कूल में गर्मियों की छुट्टियों के अपनी समय अवधि होती है, लेकिन ज्यादातर स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां करीब 45 दिनों की होती है। इतनी लंबी छुट्टियों में कई बच्चे कम्यूटर कोर्स सीखते हैं तो कई बच्चे स्वीमिंग क्लासेस ज्वाइन करते हैं तो कई बच्चे अलग-अलग तरह की लैंग्वेज सीखने की कोशिश करते हैं या फिर कई बच्चे पेंटिंग बनाना, कुकिंग क्लासेस, डांस क्लासेस, ऐरोबिक्स क्लास, मेंहदी क्लास, ब्यूटी क्लास ज्वाइन करना भी पसंद करते हैं।

दरअसल, गर्मियों के दौरान तापमान बहुत ज्यादा होता है, इसलिए बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए इस दौरान सभी स्कूल-कॉलेज बंद हो जाते हैं, ताकि बच्चे इस दौरान अपने स्वास्थ्य का ख्याल रख सकें और आराम कर सके। इसके साथ ही गर्मियों में बच्चे अपने एक्स्ट्रा एक्टिविटी पर भी ध्यान दे सकें। समर वेकेशन में बच्चे अपने कमजोर विषय पर भी ध्यान देकर उसमें सुधार लाने की कोशिश करते हैं।

_________________________


krahul17: wwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwoooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooowwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwww
Anonymous: ❤️❤️❤️❤️
Similar questions