Hindi, asked by pinalpatel1350, 1 year ago

Essay on “The Importance of Education” in Hindi

Answers

Answered by yashpatel15107
3

शिक्षा का जीवन में बहुत महत्व है. यह एक हथियार है जो कठिनाईयों से लड़ने में सहायक सिद्ध होती है.

यह सोचने समझने, सही-गलत के बीच के अंतर को समझ पाने की शक्ति विकसित करती है.

इससे कई अवसरों के मार्ग खुल जाते हैं, जो जिन्दगी में अच्छे मुकाम पाने में सहायता करते हैं.

इस पर लड़के-लड़कियों सभी का मौलिक अधिकार है.

एक आदर्श, सभ्य, सजग समाज वहीं बन पाता है जहाँ सभी शिक्षित हों. मानसिक, शारीरिक

स्वास्थय के लिए भी ये अति आवश्यक है. सही शिक्षा किसी व्यक्ति, समाज या देश के भविष्य

को सुनहरा बनाती है. एक सुशिक्षित व्यक्ति ही किसी भी समाज या देश का नेतृत्व करते हुए

उसे प्रगति के पथ में ले जा सकता है.

·       शिक्षा पर विद्यालय, विश्वविद्यालय की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है.

Answered by anu1234wer
2

Answer:

शिक्षा वह है जो हमें पृथ्वी पर अन्य जीवित प्राणियों से अलग करती है। यह मनुष्य को पृथ्वी का सबसे चतुर प्राणी बनाता है। यह मनुष्यों को सशक्त बनाता है और उन्हें जीवन की चुनौतियों का कुशलता से सामना करने के लिए तैयार करता है। साथ में

Similar questions