Hindi, asked by kush1098, 1 day ago

essay on topic mobile ka mahatva in hindi (minimum: 2 min)

Answers

Answered by bhatiamona
0

मोबाइल का महत्व :

मोबाइल हम सब के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया | मोबाइल का सही उपयोग करके हम सारे काम आसानी से से सकते है |

व्याख्या :

मोबाइल में एप्स की सहायता से से हम सारे काम घर बैठे कर सकते है , जैसे मोबाइल बैंकिंग एप्प , शॉपिंग एप्प , एजुकेशन एप्प आदि हमें सभी विषयों से संबंधित की सहायता से सभी काम आसानी से कर सकते है | मोबाइल में आसानी से  ई -अध्ययन कर सकते , हम इन्हें आसानी से एक जगह से दूसरे जगह ले जा सकते है और पढ़ाई कर सकते है |

मोबाइल फोन के जरिए हम एक दूसरे से दूर हो कर बात कर सकते है | अपने विचारों को दुःख-सुख को बता सकते है | मोबाइल फोन की सहायता से हम फेस टू फेस भी बात कर सकते है |

मोबाइल फोन एक मनोरंजन का साधन भी है |  मोबाइल फोन संचार का माध्यम तो है ही, साथ ही वह घड़ी, टोर्च, संगणक, कैमरा, संस्मारक, रेडियो, खेल, मनोरंजन आदि की भी भूमिका निभाता है | मोबाइल फोन में शक्तिशाली कैमरा फिट हैं जिनके माध्यम से आप संवाद-सहित पुरे दृश्य कैमरे में कैद कर सकते हैं | कलेंडर भी | गणता से लेकर टाइम-कीपिंग तक का काम मोबाइल फोन  द्वारा किया  जा सकता है |

मोबाइल फोन में बहुत से का आसानी से हो जाते है , हमारा समय भी बच जाता है | हम किसी भी समय किसी से भी  आसानी से बात कर सकते है |

Similar questions