Essay on true friendship in Hindi
Answers
दुनिया में हर व्यक्ति बहुत सारे रिश्तों से जुड़ा होता है जैसे कि माँ बाप, भाई बहन आदि जो कि उसके साथ जन्म से जूड़े होते है लेकिन मित्रता का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता है जो वह समय के साथ साथ खुद चुनता है। हर मनुष्य को जीवन में दोस्त की आवश्यकता हेती है जो हर कदम पर उसका साथ निभा सके। सच्ची मित्रता किसी भी व्यक्ति का जीवन सुधार सकती है। एक सच्चा दोस्त सबसे अच्छा मार्गदर्शक होता है। एक सच्चा मित्र हमेशा आपकी मदद करेगा। आपको आगे बढ़ने के लिए नए नए सुझाव देगा, आपकी हरसंभव मदद करेगा, आप में उत्साह की एक नई उमंग जगाएगा।
आज के युग में सभी दोस्त सच्चे नहीं होते अपितु वह दोस्ती के नाम पर छल कपट करते हैं। एक सच्चा मित्र वही होता है जो आपके दुख को अपना दुख समझे। आपको किसी भी परिस्थिति में अकेला न रहने दें। सच्ची मित्रता दो व्यक्ति को ऐसे जोड़ देते है कि वो कभी अलग होने का सोच भी नहीं सकते। मित्रता व्यक्ति को दिल से जोड़ देती है। सच्चा मित्र वह है जो आपकी कामयाबी पर आपको शाबाशी और गलती होने पर आपको डाँटे। जिंदगी में एक सच्चा मित्र तो होना ही चाहिए वरना जिंदगी नीरस हो जाती है।
Answer:
'दोस्ती'
यदि माता-पिता और भाई-बहन के बाद कोई भी संबंध रहता है तो दोस्ती है। दोस्ती नहीं दिखाया गया है, लेकिन चित्रित किया गया है ।
एक सच्चा मित्र पत्थरों में मणि के समान होता है अर्थात उसे प्राप्त करना कठिन होता है। एक सच्चा दोस्त अपने साथी को कभी भी लाचार परिस्थितियों में नहीं छोड़ता, बल्कि उसके दर्द को हल करने की कोशिश करता है ।