Hindi, asked by TheRealSardar1964, 1 year ago

Essay on विद्यार्थियों में घटते मानवीय मूल्य...

Answers

Answered by mchatterjee
93

आज के बच्चे तकनीकी युग के बच्चे हैं। जिनको हर काम फोन से सीखना होता है, समझना होता है। इसी सीखने और सीखाने के चक्कर में हम उन मानवीय मूल्यों को भूल जाते हैं जो हमें वास्तव में बच्चों को सीखाना होता है।

स्कूल में शिक्षक तो बेशक बहुत प्रयास करते थे पहले क्योंकि वह एक पाठ्यक्रम का हिस्सा था मगर अब ऐसा नहीं है। मानवीय मूल्यों को पाठ्यक्रम से हटा दिया गया है।

यही परिणाम है कि आज के बच्चे संस्कृति और संस्कार से दूर होते जा रहे हैं। बड़ों को सम्मान और छोटों को पर्याय यही है हमारे संस्कार। इन मूल्यों को नहीं भूलना चाहिए हमें कभी भी मगर आज ऐसा ही हो रहा है जो बहुत शर्म की बात है।


anuchopra: Hm good
Similar questions