Hindi, asked by angelrajput20, 11 months ago

essay on value of discipline in hindi​

Answers

Answered by KRISHSAMRIDH
2

Answer:

Hey mate here's your answer

Explanation:

अनुशासन मानव जीवन का जरूरी अंग होता है मानव को अपने जीवन के हर क्षेत्र में अनुशासन का पालन करना पड़ता है फिर चाहे वो स्कूल हो , खेल का मैदान हो , घर जा फिर घर के बाहर की जगह इन सभी जगहों पर Discipline का पालन जरूर करना पड़ता है। विश्व का कण कण अनुशासन के सूत्र में बंधा हुआ है। अनुशासन का पालन करके ही प्रगति की जा सकती है।

अनुशासन का सही पालन करने वाला इंसान कामयाबी के रास्ते पर बिना रूकावट आगे बढ़ता है तथा अनुशासन की उल्लघन करने वाला सदैव विनाश के रास्ते पर चला जाता है इसीलिए अनुशासन का दूसरा नाम ही जीवन कहलाता है। यह वो पुल होता है जो हमें सफलता के रास्ते पर ले जाता है।

अनुशासन पर चलना थोडा मुश्किल जरूर होता है किन्तु इस पर चलने के बाद मिलने वाला फल बहुत स्वादिष्ट होता है। यह वो डोर होती है जो हमें आकाश की बुलंदियों को छूने में मदद करती है जैसे डोर के बिना पतंग आसमान में उड़ नहीं सकती वैसे ही इस के बिना हम कभी सफल नहीं हो सकते हैं।

जो लोग अपनी जिन्दगी में सफलता की बुलंदियों को छूते हैं वह हमेशा अनुशासन में रहकर ही कार्य करते हैं यह एक ऐसी कडवी दवा है जिसका सामना करके ही हम कामयाब बन सकते हैं। जहां डिसिप्लिन नहीं है वहां जीवन नहीं है जैसे सूर्य समय पर उगता है , मौसम अपने समय पर बदलते रहते हैं यदि ये सभी अपना डिसिप्लिन तोड़ दें तो हमारी पृथ्वी जीने लायक नहीं रहेगी , इसीलिए बात हम सभी प्राणियों पर लागू होती है के किस तरह हम अनुशासन में रहकर अपनी जिन्दगी को निरंतर बिना किसी मुश्किल से जी सकते हैं।

अनुशासन में रहकर मन के अंदर धैर्य और समझदारी का विकास होता है आज हमारे समाज में डिसिप्लिन की सख्त जरूरत है क्योंकि ये जीवन के विकास का जरूरी तत्व है।

please mark as brainliest ✌✌✌

Answered by gaurav8313
2

Explanation:

अनुशासन का अर्थ होता है नियमों का सही पालन करना हर इंसान के जीवन में Anushasanअनुशासन का विशेष महत्व है। जो इंसान अनुशासन में नहीं रह सकता वह जीवन का निर्माण कभी नहीं कर सकता । अनुशासन एक ऐसा गुण है जिसकी मनुष्य को जीवन के हर क्षेत्र में जरूरत पडती है घर -परिवार में अनुशासन का विशेष महत्व है बड़ों का आदर करना छोटों से प्यार करना परिवार के अनुशासन के अभिन्न अंग हैं।

इसी प्रकार खेल के मैदान में भी अनुशासन (Anushasan) का विशेष महत्व है खिलाडियों का प्रथम करत्व है के वो अनुशासित होकर खेल खेलें। खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए ना के किसी को हानि पहुंचाने के मकसद से।

अनुशासन (Anushasan) की सच्ची शिक्षा हम कुदरत से ले सकते हैं सूर्य और चन्द्रमा समय पर निकलते हैं और समय पर ही डूबते हैं समय पर ही ऋतुएं आती हैं। इसके इलावा पशु -पक्षियों के जीवन में भी अनुशासन देखा जा सकता है पंक्तियों में उड़ते हुए पक्षी और कतार में चलती चींटियां हर एक को अनुशासन में रहने का संदेश देती हैं।

विद्दार्थी जीवन में तो अनुशासन का विशेष महत्व समझा जाता है इसके बिना तो विद्दार्थी जीवन की कल्पना तक नहीं की जा सकती है। यदि विद्दार्थी अनुशासित नहीं होगा तो उसके जीवन का विकास अच्छे तरीके से नहीं हो सकता है जैसे समय का सही उपयोग करना , गुरुओं की आज्ञा का पालन करना और ध्यानपूर्वक पढ़ना आदि हैं। आज का विद्दार्थी अनुशासनहीनता का शिकार हो रहा वह सुख आराम का इच्छुक होता जा रहा है इसीलिए विद्दार्थी में अनुशासनहीनता खत्म करने के लिए शिक्षा में सुधार लाना चाहिए बल्कि शिक्षा की ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए के बच्चा शिक्षा को अपने शरीर का अंग समझे ना के बोझ।

अनुशासन (Anushasan) दो तरह का होता है पहला बाहरी अनुशासन जो व्यक्ति के उपर जबरदस्ती थोपा जाता है यह भय ,शक्ति और सजा पर आधारित होता है और दूसरा आंतरिक अनुशासन वो होता है जो व्यक्ति के अंदर से जागृत होता है बल्कि उस पर थोपा नहीं जाता इसमें नियमों का पालन करना बोझ नहीं समझा जाता।

इसीलिए समाज के कल्याण के लिए जिंदगी में अनुशासन का विशेष महत्व है अनुशासन से ही मनुष्य का पूर्ण विकास संभव है। इसीलिए इससे भागने की वजाय इसका पालन करना सीखें।

Høpé iť héłpš Ù

Similar questions