Hindi, asked by ankitabarik4466, 1 year ago

essay on vano ke labh in Hindi

Answers

Answered by reena29gupta
16
प्राचीन काल से ही वन मनुष्य के जीवन में विशेष महत्व रखते थे । यह मानव जीवन के लिए प्रकृति के अनुपम उपहार हैं । हमारे वन पेड़-पौधे ही नहीं अपितु अनेकों उपयोगी जीव-जंतुओं व औषधियों का भंडार हैं ।

वन पृथ्वी पर जीवन के लिए अनिवार्य तत्व हैं यह प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने में पूर्णतया सहायक होते हैं । प्राचीन काल से ही हमारे पूर्वजों, ऋषियों-मुनियों व संतों के लिए वन तपस्या का प्रमुख स्थान रहा है । इन्हीं वनों में महान ऋषियों के आश्रम रहे हैं जहाँ पर संत एवं उनके शिष्य रहते थे । समाज में इनका विशेष स्थान था जिन्हें लोग पूर्ण श्रद्‌धा एवं विश्वास से देखते थे ।

पूर्व चिकित्सकों एवं वैद्‌यों के लिए वन महान औषधियों का स्त्रोत थे। रामायण की कथा में मेघनाथ के अमोघ अस्त्र के प्रहार से लक्ष्मण का जीवन बचाने के लिए संजीवनी वनों में ही उपलब्ध थी । वृंदावन का भगवान श्रीकृष्ण एवं राधिका के पवित्र प्रेम से सीधा संबंध रहा है । उनका यह संबंध देवी-देवताओं के प्रकृति प्रेम को दर्शाता है ।

वनों में अनेक प्रकार के पेड़-पौधों का भंडार होता है जो विभिन्न प्रकार से मानव के लिए उपयोगी है । पीपल के वृक्ष का हमारे लिए आध्यात्मिक महत्व तो है ही साथ ही साथ यह अत्यंत गुणकारी भी है क्योंकि यह प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन देकर मानव मात्र का कल्याण करता है । 

Answered by KrystaCort
4

वनों का लाभ

Explanation:

वनों का मानव जीवन में प्राचीन काल से एक विशेष महत्व रहा है। वन हमारे लिए केवल पेड़ पौधों के कारण ही नहीं बल्कि अन्य कई प्रकार से सहायक हैं।  वनों से हमें तरह-तरह की जड़ी-बूटियाँ, लकड़ियाँ और फल-फूल आदि प्राप्त होते हैं।  

वन ना केवल मनुष्य के लिए अपितु वे प्रकृति में मौजूद जीव जंतुओं के लिए भी अति आवश्यक है। विभिन्न प्रकार के जीव जंतु जैसे गाय भैंस घोड़ा बकरी आदि वनों पर पूर्णता निर्भर होते हैं। वन पृथ्वी का संतुलन बनाए रखने के लिए भी एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हैं। वनो के कारण प्रकृति में ऑक्सीजन प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हो पाता है और कार्बन डाइऑक्साइड को कम कर यह वन वातावरण में एक संतुलन स्थापित करते हैं।

ऐसे और निबंध पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोलें

समय अनमोल है या समय का सदुपयोग समय - पर निबंध लिखें

brainly.in/question/9117738

Similar questions