Hindi, asked by shuklapratyaksh, 1 year ago

essay on vidharthi aur fashion in hindi

Answers

Answered by hg44192
1

हने, खाने-पीने, वेशभूषा आदि में नई-नई रीतियों व ढंगों का अपनाया जाना ही फैशन है | अर्थात शारीरिक प्रसाधनो से समाज के समक्ष आत्म-प्रदर्शन करने को फैशन कहा जाता है | विभिन्न प्रकार की वेश-भूषा, केश –विन्यास व कपड़ो के नये-नये नमूने अपनाना ही आदुनिक फैशन को दर्शाने वाले है | फैशन को अपनाने के कुछ विशेष कारण है _ हिन् – भावना का होना, तथा आत्म – प्रदर्शन की लालसा का होना आदि | मानव सदैव अपनी सौदर्य – पिपासा की सन्तुष्टि हेतु फैशन का सहारा लेता है | विद्दार्थी जीवन पर तो प्रतिदिन परिवर्तित होने वाले फैशन का प्रभाव स्पष्ट रूप से दृष्टिगोचर  होता है |

प्राचीन भारत में फैशन करने का अधिकारी केवल गृहस्थो को ही माना जाता था | विद्दार्थी , सन्यासी , वानप्रस्थी तथा गुरु इससे पूर्ण रूप से अछूते रहते थे | उस समय विद्दार्थी जीवन में फैशन त्याज्य समझा जाता था | सादा जीवन तथा उच्चविचार ही उसेक लक्षण थे तथा विद्दार्जन ही उसका लक्ष्य था विद्दा अर्जित करने वाले को फैशन से क्या लेना देना ?

समय परिवर्तन के साथ-साथ मान्यताएँ भी बदल गई | पशिचमी सभ्यता के प्रभाव से खाओ, पीओ और मौज उडाओ ‘ जैसी मान्यताओ और स्वछन्द जीवन प्रणाली ने समाज के साथ – साथ विद्दार्थी वर्ग को भी बदल डाला वह विद्दा प्राप्ति के मूल लक्ष्य को भूलकर, समाज का अधानुकरण करने लग गया और शीघ्र ही फैशन का दास बन कर रह गया | वह विभिन्न प्रकार की वेशभूषा व केश- विन्यासों को अपनाने लगा चलचित्रों का विद्दार्थियो के जीवन पर विशेष प्रभाव पड़ा| हीरो तथा हिरोइन के पहने हुए वस्त्र प्रत्येक युवक व युवती के लिए आदर्श वेशभूषा बन जाते है | धीरे – धीरे बालो का विन्यास भी दिलीप क्त, अमिताभ कट या धर्मेन्द्र कट होने लगा | युवतियों के हाथो की चूड़ियाँ और पहनने की साड़ियाँ आदि भी हीरोइनो की पसंन्द के अनुरप ही अपनाई जाने लगी | फैशन का यह प्रभाव केवल नगरो तक ही सीमित नही रहा बल्कि ग्रामो तक भी फैल गया |फैशन ऐसी जोक है कि यदि इसे दूर न किया गया तो यह युवा समाज अर्थात विद्दार्थी वर्ग का सारा खून चूस जाएगी | विद्दार्थी को इससे बचना चाहिए | इसमें धन का अपव्यय होता है तथा विद्दार्थी पढाई – लिखाई से विमुख हो जाता है | विद्दार्थी को चाहिए कि वह अपना अधिकांश समय विद्दा – अर्जन में लगाए न कि फैशन करने में | विद्दार्थी जीवन में जो स्वर्णिम अवसर उसे प्राप्त हुआ है उसे नष्ट करना अपने भावी जीवन को नष्ट करना है | अंत : विद्दार्थी को फैशन से बचना चाहिए | फैशन का अंत ही जनहित है | गांधी जी के सिद्धांत ‘सादा जीवन उच्चविचार को अपनाना चाहिए |  

Similar questions