Essay. On vighyan ke badhte charan in hindi
Answers
आज का युग विज्ञानं का युग है चमत्कार का युग है ।सब जगह इसके रूप देखने को मिलते है ।इसने अपने अविष्कारों से दुनिया पलट राखी है ।हर दिन नया हर दिन कुछ सिखने को ।अब इंसान दूसरे ग्रहो और तारो की तस्वीरें तक धरती से खींच सकता है ।विज्ञानं ने बहुत बिमारियों को खत्म किया है तोह वही कुछ बीमारिया दे भी दी जैसे मोबाइल ।हर दूसरे इंसान के पास है ।
मनुष्य ने अपनी आवश्यकताओं के लिए जो नए-नए आविष्कार किए हैं, वे सब विज्ञान की ही देन हैं। आज का युग विज्ञान का युग है। विज्ञान के अनगिनत आविष्कारों के कारण मनुष्य का जीवन पहले से अधिक आरामदायक हो गया है।
मोबाइल, इंटरनेट, ईमेल्स, मोबाइल पर 3जी और इंटरनेट के माध्यम से फेसबुक, ट्विटर ने तो वाकई मनुष्य की जिंदगी को बदलकर ही रख दिया है। जितनी जल्दी वह सोच सकता है लगभग उतनी ही देर में जिस व्यक्ति को चाहे मैसेज भेज सकता है, उससे बातें कर सकता है। चाहे वह दुनिया के किसी भी कोने में क्यों न हो।