essay on waqt ki pabandi samay ka sadupyog 200 words
Answers
Time is very precious to all of us. We should the value and respect the importance of time every single moment. We should not waste time at all till the end moment of our life. Time is very strong and powerful than everything in this world. It may destroy a lazy person as well as strengthen a hard working person. It can give lots of happiness, joy and prosperity to one however it may drop everything of one.
We should learn the regularity, continuity and commitment from the time every single moment. It runs continuously without any disturbance. We too always try to go with time side by side to get real success in the life. There is a true saying that “If we ruin the time, it ruins us and our life”. We should understand the value of time and go ahead with it because time never stays for anyone special.
There is a common and true saying that “Time and Tide waits for none” which means time never waits for anyone, one should have to go with time side by side. Time comes and goes as usual but never stays. Time is free of cost for all but one can never sell it or buy. It is unbounded means no one can limit the time to any boundation. It is the time which makes everyone to dance around. Nothing in this world can defeat it or win from it. Time is called as the strongest thing in this world which can damage and improve anyone.
Time is very powerful; one can kneel down in front of it but never defeat it. We are not able to measure its potential because sometime only one moment is enough to win whereas sometime it takes whole life to win. One can be richest in a minute and one can be poor in a moment. Only one moment is enough to create a difference between life and death. Each and every moment brings lots of golden opportunities to us, we just need to understand the indication of time and use it.
दोस्तों समय बहुत कीमती होता है सोने, चांदी, हीरे, जवाहरात का मूल्य तो लगाया जा सकता है किंतु समय का मूल्य अब तक कोई नहीं लगा पाया है पैसे रुपए में उसकी कीमत नहीं आंकी जा सकती है उसका हर एक क्षण बहुमूल्य होता है जिसकी कोई कीमत नहीं लगा सकता धन तो कुछ दिनों तक ही टिका रह सकता है उन्हें हम जमीन में गाड़ सकते हैं और बैंक ...
The person who appreciates time, completes all his work on time, he is successful in life. One who understands the importance of time and its value, he moves ahead. That's why even a common man is able to make good use of his time and become great
दुनिया की सबसे अमूल्य चीज समय है। गुजरा हुआ वक्तकभी वापिस नहीं आता। हमारे लिए हर दिन एक नया दिन होता है जो हमे प्रेरणा देता है के हमें आगे बढना है। हमारे पास सोचन शक्ति है। फिर क्यों ना हम समय का सही उपयोग करना सीख लें ?
कुदरत के सभी कार्य समय पर ही पूर्ण होते हैं जैसे के वक्त पर फसलें खेतों में लहलहाती है समय सिर पकती है ऋतू परिवर्तन भी समय पर होता है समय पर ही वृक्षों पर फल फूल खिलते हैं फिर मनुष्य क्यों अबोध बन कर रहे क्यों वह समय का उपयोग न करें ?
समय और लहरें कभी भी किसी का इंतजार नहीं करती हैं। जो इंसान समय की कदर करता है अपने सभी कार्य समय पर निपटा लेता है वही जीवन में सफल होता है। जो वक्त के महत्व और इसके ,मूल्य को समझता है वही आगे बढ़ता है। इसीलिए एक आम इंसान भी समय का सदुपयोग कर महान और सफल बन सकता है।
कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो हमेशा वक्त के साथ चलते हैं तथा कुछ ऐसे लोग होते हैं जो हमेशा वक्त की अनदेखी करते हैं अगर कोई इंसान देर से आता है तो वह किसी को भी अच्छा नहीं लगता कोई भी समय की गैर पाबंदी या फिजूलखर्ची को अच्छा नहीं मानता सुनिश्चित पाबंदी वक्त है जो हर दुर्गुण इंसान को महान बना सकता है।
समय वह है जिसे हम बाजार से नहीं खरीद सकते समय की पाबंदी की अनदेखी करने से ना सिर्फ सामने वाले इंसान का हृदय दुखी होता है बल्कि इससे मित्रता में भी दरार पड़ सकती है जब मित्रता टूट सकती है।
समय की पाबंदी हमारा पहला कर्तव्य बनता है बल्कि यह अच्छे गुण तथा व्यवहार का अटूट अंग भी माना जाता है समय की पाबंदी को अपने जीवन का लक्ष्य बनाना चाहिए।
सभी मूल्यवान वस्तुओं में से समय सबसे अधिक मूल्यवान होता है। धन -दौलत अगर एक वार खो जाए तो उसे फिर से पाया जा सकता है किन्तु यदि समय एक बार हाथ से निकल जाए तो उसे फिर से नहीं पाया जा सकता है। समय बड़ा अनमोल है इसीलिए यह सबसे मूल्यवान होता है। वही इंसान सबसे ज्यादा बुद्धिमान है जो समय का मूल्य जानता है उसकी कदर करता है। वक्त ही तो है जिस पर मनुष्य जीवन को परखने से उसकी कामयाबी और असफलता की परीक्षा होती है। इसीलिए समय का सदुपयोग करके ही सफल बना जा सकता है।