Hindi, asked by simmu624, 11 months ago

essay on yadi main Hindi adhyapika​

Answers

Answered by muskan8566
3

Explanation:

यदि मैं अध्यापक होता पर निबंध। Yadi mein Adhyapak hota

रात्रि को सोने से पूर्व मैं किसी धार्मिक पुस्तक का अध्ययन अवश्य करता हूं। इससे नींद में बुरे विचार और खराब सपने नहीं आते। आज महर्षि अरविंद के विचार नामक पुस्तक पढ़ रहा था। उन्होंने अध्यापक के संबंध में लिखा है अध्यापक राष्ट्र की संस्कृति के चतुर माली होते हैं। वे संस्कारों की जड़ों में खाद देते हैं और अपने श्रम से उन्हें सींच कर महाप्राण शक्तियां बनाते हैं।

महर्षि अरविंद के इन विचारों को पढ़कर उपर्युक्त अंग्रेजी अध्यापक की महत्ता साबित हो गई। अपने स्वार्थवश छात्रों को अनुतीर्ण कर हतोत्साहित करना और फिर ट्यूशन के लिए प्रेरित करना वर्तमान अध्यापकों के जीवन की भूमिका है। इसी क्रम में अनेक विचार मन में उठते रहे और इसी अंतर्द्वंद में एक विचार भी हृदय में जागृत हुआ कि मैं अध्यापक बनूंगा। कितनी अच्छी कल्पना है। यदि मैं अध्यापक होता तो अंग्रेजी अध्यापक के समान धन लोभ के कारण छात्रों से अनुचित व्यवहार ना करता। अर्धवार्षिक परीक्षा में छात्रों को असफल कर ट्यूशन रखने का अर्थ अपने कर्तव्य की अवहेलना है। यदि मैं अध्यापक होता तो मैं अपने कर्तव्य के प्रति हमेशा जागरुक रहता।

अंग्रेजी विदेशी भाषा है। इसको पढ़ाने के लिए मैं अत्यंत सावधानी और परिश्रम से काम लेता। पाठ पढ़ाते हुए पहले पाठ के एक अनुच्छेद कक्षा में दो से तीन बार उच्चारण करवाता। फिर उस अनुच्छेद का आशय छात्रों को समझाता। एक-एक वाक्य का अर्थ करते हुए अनुच्छेद की पूर्णता मेरी पद्धति नहीं होती बल्कि एक शब्द को लेता एक-एक शब्द का अर्थ विद्यार्थियों से पूछता। जो उन्हें नहीं आता वह बताता और आदेश देता कि वे अपनी कॉपी पर साथ-साथ लिखते चले। एक एक शब्द के पश्चात वाक्य का शब्दार्थ करते हुए किया भावपूर्ण अर्थ बताता। जो छात्र कॉपी में लिखना चाहते हैं उन्हें लिखने का अवसर देता। एक अनुच्छेद में यदि एक बार एक शब्द आता तो मैं यथास्थान बार-बार उसका अर्थ दोहराता। अनुच्छेद समाप्ति पर उसमें आए वचन, लिंग तथा क्रिया संबंधी रूपों को स्पष्ट करता हुआ डायरेक्ट इनडायरेक्ट भी समझाता।

उसके बाद जो पाठ जितना भी पढ़ाया है उसके अर्थ तथा वाक्यों का अनुवाद लिखकर लाने का आदेश देता। बच्चों को निर्देश देता कि वह पाठ के उन्हीं शब्दों के अर्थ लिखकर लाएं जो उन्हें कठिन लगते हैं अनुवाद में सरलता ही नहीं उन का अनुवाद भी समझाता।

सप्ताह का एक दिन निबंध पत्र के लिए निश्चित करता। जिस दिन निबंध या पत्र का क्रम होता उससे पूर्व विद्यार्थियों को परामर्श देता कि वह घर में किसी भी निबंध की पुस्तक से निबंध विशेष को पढ़कर आए। निबंध के पीरियड में मैं कक्षा में निश्चित विषय पर अपने विचार प्रकट करता। इस विचार विमर्श के बीच में निबंध से संबंधित कुछ सुंदर शब्दों का अर्थ सहित कॉपी पर लिखवाता। कुछ श्रेष्ठ वाक्यों को भी कॉपी पर अंकित करवा देता। अगले सप्ताह छात्रों से उसी विषय पर कक्षा में ही निबंध लिखवाता। यही शैली पत्र लिखवाने के लिए भी अपनाता। इससे बच्चों को स्वयं निबंध तथा पत्र लिखने के लिए प्रोत्साहन मिलता और वे पुस्तक से नकल करने की आदत ग्रहण ना करते।

एक कार्य जो मैं अत्यंत निष्ठा से करता वह होता कॉपी लिखने का। मैं एक-एक अक्षर पढ़कर प्रत्येक छात्र की कॉपी शुद्ध करता। इसमें समय तो बहुत लगता है किंतु छात्र की बुनियाद सुदृढ़ करने का उपाय यही है। कांपिया लौटाते समय प्रत्येक विद्यार्थी का ध्यान उसकी व्यक्तिगत गलतियों और भूलों की और दिलवाता। साथ ही कक्षा में अपने ही सामने एक एक गलती को पांच-पांच बार लिखवाता। अध्यापक के आचरण का छात्रों पर दूरगामी प्रभाव पड़ता है। यदि मैं अध्यापक होता तो मेरा यह प्रयास होता कि मेरी व्यक्तिगत दुर्बलताओं का प्रदर्शन छात्रों के सामने बिल्कुल ना हो पाए। जैसे मुझे सिगरेट पीने का चस्का है किंतु मैं अपनी इच्छा पर इतना नियंत्रण रखूं कि विद्या के मंदिर में सरस्वती की आराधना करते समय यह दुर्व्यसन मुझे स्पर्श ना कर पाए।

मेरा यह निश्चित सिद्धांत होता कि काम न करने वाले छात्र परिस्थितियों को समझूं और उसे वही काम स्कूल के पश्चात जीरो पीरियड में करवाऊं। ‘भय बिन होय न प्रीति’ लोकोक्ति है किंतु मैं यथासंभव अपने स्नेह और व्यक्तित्व के प्रभाव से छात्रों से काम करवाता। हां कभी-कभी केवल अति उद्दंड छात्रों को दंड भी देता।

Similar questions