Hindi, asked by sonialalwani100, 1 year ago

Essay onMeri behen in hindi

Answers

Answered by pragyashailytoppo
4

Answer:

बहन भगवान की सबसे अनमोल देन होती हैं। कहते हैं एक बहन तो जरूर होनी चाहिए ताहे छोटी हो या बड़ी। बड़ी बहन हो तो सलाहकार मिल जाती है और छोटी बहन हो तो अच्छी दोस्त मिल जाती हैं। मेरी भी एक बड़ी प्यारी चुलबुली और नटखट सी एक छोटी बहन है जो हमेशा शरारतें करती रहती हैं। उसका नाम प्रेरणा है पर सब प्यार से उसे गुड़िया बुलाते हैं। वह मुझसे दो साल छोटी है और अभी दँसवी कक्षा में हैं। वह पढ़ने में बहुत होशियार है और स्कूल में अन्य कार्यक्रमों में भी भाग लेती है।

वह बहुत बोलती है और घर में सबका मन लगाकर रखती हैं। हर टाईम हँसती खेलती रहती है। जब वह परेशान करती है और छोटी छोटी बातों पर जिद्द करती है तो बहुत ही प्यारी लगती है। लेकिन उसका गुस्सा हमेशा नाक पर ही रखा रहता है इसलिए किसी की हिम्मत नहीं कोई उसे परेशान करें और इसी वजह से मोहल्ले के सभी बच्चे उसे छोटा डोन कहकर बुलाते हैं।

गुड़िया को साईकिल चलाना और खरीददारी करना बहुत पसंद है। वह सबकी मदद भी करती है। उसे नाचने का और कविताएँ लिखने का भी बहुत शोक है। वह हमारे घर में सबकी लाडली है। उसके नखरे कभी खत्म नहीं होते पर उसकी यहीं हरकतें उसे सबसे अलग बनाती है। हर समय मस्ती के मूड में रहना सबको छेड़ना बहुत पसंत है उसको। वह हमेशा अपनी बातें मुझे बताती है और अपनी हर चीज मुझसे बाँटती है। कभी कभी वह बड़ो की तरह मुझे डाँटती है और रूठने पर मुझे मनाती भी है। उसे मेरा बनाया हुआ हलवा बहुत पसंद है और वह बहुत खुश होकर खाती है। वह मेरी सबसे अच्छी दोस्त है और मैं उससे बहुत प्यार करती हूँ। मेरी दुआ है कि उसका ये चुलबुलापन युहीं बरकरार रहे।

if it's helpful please thank and mark it as brainlist.

Similar questions