Hindi, asked by Sthitirani, 8 months ago

essay or speech on importance of hindi language in hindi no google answer or any other brainly answer is allowed the wrong answer will be reported and the right answer will be marked as a BRAINLIEST answer ​please write the value or importance of hindi pls do it fast it's urgent ​

Answers

Answered by intelligentmind
1

Answer:

हिन्दी का महत्व

प्रस्ताव हर सव्तंत्र राष्ट्र की अपनी भाषा होती है जो देश में सरकारी कम काज व विचारों के आदान - प्रदान के काम आती है । जब कोई देश दूसरे देश को गुलाम बनाता है तो वह भी उस देश की भाषा के स्थान पर अपने देश की भाषा का प्रयोग करता है जिससे गुलाम देश पर अपना प्रभाव बढ़ाया जा सके । भारत के स्व्तंत्र होने पर हमारे संविधान निर्माताओ ने हिन्दी को हमारे देश की राष्ट्रभाषा व सरकारी कामकाज के लिए राजभाषा के स्थान पर सथापित किया है । इसलिए हिन्दी देश की राजभाषा है । हिन्दी देश की संपर्क भाषा हिन्दी ने आजादी की लड़ाई लड़ी है,हिन्दी ने उत्तर दिशा को जोड़ा है। हिन्दी के दवारा कोई भी व्यक्ति भारत में किसी भी कोने में अपना कम चला सकता हे । कर्नाटक , केरेला , गोवा में लोग अच्छे प्रकार से हिन्दी को समझ नही, पाते लेकिन वह समझ सकते हैं और टूटा फूटा हिन्दी को बोलने की कोशिश करती हैं। यदि ईमानदारीपूर्व्क सर्वेक्षण किया जाए तो सारे भारत में 80 प्रतिशत व्यक्ति हिन्दी बोल व समझ सकते हैं । परंतु वातावर्ण कुछ इस प्रकार का बन चुका है कि जनगणना के मौके पर लोग हिन्दी भाषा को जानने के बारे में लिखते ही नहीं हैं।

PLEASE MARK ME BRAINLIST

Similar questions