Hindi, asked by punamagarwal12398, 5 hours ago

Essay प्रत्येक भारतीय में अगर सत्यनिष्ठा और ईमानदारी दो तभी भारत आत्मनिर्भर हो पायेगा।​

Answers

Answered by daksh1778
6

Answer:

ईमानदारी का अर्थ जीवन के सभी आयामों में एक व्यक्ति के लिए सच्चा होना है। इसके अन्तर्गत किसी से भी झूठ न बोलना, कभी किसी को भी बुरी आदतों या व्यवहार से तकलीफ नहीं देना शामिल है। ईमानदार व्यक्ति कभी भी उन गतिविधियों में शामिल नहीं होता, जो नैतिक रुप से गलत होती हैं। ईमानदारी किसी भी नियम और कानून को नहीं तोड़ती है। अनुशासित रहना, अच्छे से व्यवहार करना, सच बोलना, समयनिष्ठ होना और दूसरों की ईमानदारी से मदद करना आदि सभी लक्षण ईमानदारी में निहित होते हैं।

Answered by sushmadhkl
0

Answer: सत्यनिष्ठा और आत्मनिर्भरता का आत्मनिर्भरता  मनुष्य के सब प्रकार के दुःख –कष्ट कर भी अपने पैरो पर खड़े रहने की शिक्षा और प्रेरणा देता है |

Explanation:

सत्यनिष्ठा के अंग्रेजी पर्याय सत्यनिष्ठा का तात्पर्य किसी चीज के सम्पूर्ण रूप से जुड़े होने ओर आंतरिक सुसंगति से हैं. सत्यनिष्ठा के अंतर्गत नैतिक सिद्धांतों के बीच में आंतरिक सुसंगति और नैतिक सिद्धांतों तथा व्यवहार में सुसंगति दोनों आते हैं. सत्यनिष्ठा सम्पन्न व्यक्ति का आचरण लगभग हर स्थिति में उसके नैतिक सिद्धांत के अनुरूप होना चाहिए और नैतिक सिद्धांत वस्तुनिष्ठ आधार पर नैतिक होना चाहिए.

ईमानदारी का अर्थ जीवन के सभी आयामों में एक व्यक्ति के लिए सच्चा होना है। इसके अन्तर्गत किसी से भी झूठ न बोलना, कभी किसी को भी बुरी आदतों या व्यवहार से तकलीफ नहीं देना शामिल है। ईमानदार व्यक्ति कभी भी उन गतिविधियों में शामिल नहीं होता, जो नैतिक रुप से गलत होती हैं। ईमानदारी किसी भी नियम और कानून को नहीं तोड़ती है। अनुशासित रहना, अच्छे से व्यवहार करना, सच बोलना, समयनिष्ठ होना और दूसरों की ईमानदारी से मदद करना आदि सभी लक्षण ईमानदारी में निहित होते हैं।

सत्यनिष्ठा का जीवन में बड़ा महत्व माना गया हैं. इसके जीवन में अनुसरण से कोई भी व्यक्ति अपने जीवन को नई दिशा दे सकता हैं. सच्चाई एवं ईमानदारी इसके करीबी अर्थ वाले शब्द है अर्थात जो इंसान जीवन में सत्य की राह पर चलता है अथवा वह जो कुछ कहता है तथा उन्ही बातों को अपने जीवन में उतारता है उन्हें सत्यवादी व सत्यनिष्ठ कहा जाता हैं.

https://brainly.in/question/47842073

https://brainly.in/question/37852929

#SPJ2

Similar questions