Essay paschim sabhyata ki aur bhadte kadaam
Answers
Answered by
0
Mchatterjee ★ Brainly Teacher ★
भारतीय सभ्यता पूरे विश्व में विख्यात है और हम भारतीय अपनी ही सभ्यता को मिट्टी में मिलाते हैं। हम पश्चिम की ओर अपने कदम बढ़ा रहे हैं। अपने देश के साड़ी छोड़कर हम पश्चिम के जीन्स और टॉप अपना रहे हैं।
एक समय था जब एक बच्चे के लिए सबसे सुरक्षित जगह उसके मां का आंचल होता था मगर अब तो बच्चों के पास मां का आंचल ही नहीं है। टाप में तो आंचल नहीं ला सकते। यह सब पश्चिम का प्रभाव है।
Similar questions