Science, asked by rukmhlsharma, 8 months ago

एटैसिड किस प्रकार काम करता है दो एटैसिड के नाम बताइए

Answers

Answered by ksah8830
0

Explanation:

एंटासिड के नुकसान - Antacids ke nuksan in hindi

यदि गलत उपयोग न किये जाएं तो एंटासिड से साइड इफेक्ट या नुकसान होने की आशंका बहुत कम होती हैं। हालांकि, कुछ नुकसान तब भी हो सकते हैं जब आप निर्देशों के अनुसार उनका उपयोग करते हैं।

अधिकांश अन्य दवाओं की ही तरह, एंटासिड भी दूसरी दवाओं के साथ रिएक्शन करते हैं। जब ऐसा होता है, तो एक या दोनों दवाओं के प्रभाव बदल सकते हैं या दुष्प्रभावों का जोखिम अधिक हो सकता है। इसलिए यदि आप कोई अन्य दवा ले रहे हैं, तो एंटासिड लेने से पहले अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बात कर लें।

Similar questions