एटम की शक्ति से हारकर क्या हम इन्सान की इन्सानियत को मरते हुए देखते रहेंगे?""नर्स के इस कथन से हमें क्या प्रेरणा मिलती है?
Answers
Answer:
नर्स का यह कथन हमारे लिए बहुत ही प्रेरणास्पद है। इसमें उच्च मानवता का आदर्श, नि:स्वार्थ सेवा-भाव, अथक परिश्रम द्वारा पीड़ित मानवता की सेवासुश्रूषा का संकल्प आदि निहित है। दो-दिन से लगातार अथक परिश्रम द्वारा घायलों का इलाज और सेवा-सुश्रूषा करती हुई नर्स हिम्मत नहीं हारती है और डॉक्टर सुजुकी की भी अपने कर्तव्य का स्मरण कराते हुए हाथ पकड़ ले जाती है कि आइये हमें जिन्दगी को बचाना है। यह हमारा पेशा है और फर्ज है। सैकड़ों मरीज अस्पताल में पड़े हैं और नये मरीज आ रहे हैं।
चलिए इन्जेक्शन लगाना है और आगे का काम करना है। इस प्रकार नर्स स्पष्ट शब्दों में कहती है कि एटम की शक्ति से हारकर हम मानवता की सेवा करना नहीं छोड़ सकते हैं। नर्स का कथन हमारे समाज और देश के लिए नवजीवन, नई शक्ति और नये उत्साह के साथ संकटों से जूझते हुए अपने कर्तव्य का निर्वाह करने की प्रेरणा देता है।