example of vatsal ras
Answers
Answered by
1
Answer:
प्रस्तुत लेख में वात्सल्य रस का संपूर्ण व्याख्यात्मक परिचय दिया गया है। इस लेख के माध्यम से आप वात्सल्य रस के अंग , भेद , परिभाषा और उसके विभिन्न उदाहरण से परिचित हो पाएंगे।
यह लेख विद्यालय , विश्वविद्यालय तथा प्रतियोगी परीक्षाओं के अनुरूप तैयार किया गया है।
इस लेख के अध्ययन उपरांत आप वात्सल्य रस और विशेषकर श्रृंगार रस में संबंधित कुछ सूक्ष्म बारीकियों को जान पाएंगे। वात्सल्य रस की वर्तमान साहित्य में उपयोगिता और इसके प्रयोग को भली-भांति अध्ययन करेंगे। यह लेख ग्यारह रस में से एक है , पूर्व आचार्यों ने इस रस की उपेक्षा की थी। इन सभी तथ्यों पर आप विस्तार पूर्वक अध्ययन कर , अपने ज्ञान और जिज्ञासा का हल यहां प्राप्त कर सकते हैं –
Answered by
1
Answer:
उदहारण की बात है तो ,भाई का बहन के प्रति प्रेम , माता का पुत्र के प्रति प्रेम ही वात्सल्य रस होत है
Similar questions