Hindi, asked by abhinna8033, 11 months ago

Examples of preranarthak kriya in hindi

Answers

Answered by AbsorbingMan
1

वह क्रिया जो ज्ञान दे की कर्ता कार्य को खुद न करके दूसरे को ज्ञान के रूप में कार्य करने की प्रेरणा दे रहा है वह किर्या प्रेरणानार्थक क्रिया कहलाती है।

प्रेरणानार्थक क्रिया दो तरह की होती है :

१. प्रेरक कर्ता: प्रेरणा प्रदान करने वाला

२. प्रेरित कर्ता: प्रेरणा ग्रहण करने वाला  

जैसे: बोलना-बोलवाना, पढ़ना-पढ़वाना, खाना-खिलवाना अत्यादि।

उदहारण: मालकिन नौकरानी से बर्तन साफ़ करवाती है।  

इसमें प्रेरक कर्ता मालकिन है और प्रेरित कर्ता नौकरानी है।

Similar questions