EXERCISE02 महाराजा रणजीत सिंह के यहाँ खुशहाल सिंह नाम का नौकर था । वह महाराज का अंगरक्षक था । बार जी का ब्राह्मण था । उसने सबसे पहले लाहौर में पाँच रुपये मासिक पर नौकरी की । धीरे-धीरे उसने उन्नति की जा महाराज के महल में अंगरक्षक के रूप में काम करने लगा । एक दिन महाराज नगर की हालत देखने के लिए मार से बाहर आए । रात बहुत बीत जाने पर वे वापस लौटे । उस समय खुशहाल सिंह पहरे पर था । वह अपने मालिक को न पहचान सका । अतः उसने उन्हें महल में नहीं जाने दिया । दूसरे दिन जब उसने महाराज को पहचाना, तो घबराया किंतु महाराज ने उसे इनाम में एक बड़ी जागीर दी ।
Answers
Answered by
0
हां
क्योंकि उन्होंने अपने कर्तव्य का पालन किया था
Answered by
1
महाराजा रणजीत सिंह के उह एक नौकर था
Similar questions