Explain centrist rightist and leftist apni hindi me
Answers
Answered by
0
Answer:
आपने वामपंथी और दक्षिणपंथी शब्द खूब सुने होंगे। भारत की बात करें तो यहां मार्क्सवादी पार्टियों को वामपंथी पार्टियां और हिंदुत्व की विचारधारा वाली पार्टियों को दक्षिणपंथी पार्टियां कहा जाता है। वैश्विक स्तर पर बात की जाए तो उदार कहे जाने वाले तबके के लिए वामपंथी यानी लेफ्ट विंग और कंजर्वेटिव के लिए दक्षिणपंथी यानी राइट विंग का इस्तेमाल किया जाता है। यानी आज के समय में वामपंथ और दक्षिणपंथ को विचारधारा से जोड़ दिया गया है। लेकिन शुरुआत में इसका विचारधारा से कोई लेना-देना नहीं था। यह सिर्फ असेंबली में बैठने की एक व्यवस्था थी।
Similar questions