Economy, asked by mohammadsadique3430, 10 months ago

explain Sampurna Grameen Rojgar Yojana?​

Answers

Answered by aman62306
1

Explanation:

भारत सरकार द्वारा संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना (Sampoorna Grameen Rozgar Yojana) गरीबों को अनाज और काम देने के लिए शुरू की गई है। इस योजना के तहत जो भी लोग गरीबी रेखा से निचे आते हैं उन लोगों को सुविधा प्रदान की जायेगी। संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना के तहत गरीबों को अच्छा रोजगार देने का प्रावधान दिया जाएगा।

संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना के तहत 300 ग्रामीण समूहों का उद्धार किया जाना है। इन गावों के समूहों को आर्थिक, सामजिक और ग्रामीणों के बुनियादी दांचे को मजबूत बनाना है। इस योजना के तहत हर साल हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में जितने भी गरीबी रेखा से निचे आते हैं उनको 50 लाख टन अन्न मुफ्त में बांटा जाता है।

Similar questions