Computer Science, asked by kajaldeo2888, 6 months ago

Explain scanning images in Photoshop with diagram? in hindi.​

Answers

Answered by ramanujam16
0

Answer:

आखिर ये फोटोशॉप क्या है? ये image को Photoshop किया गया है, ऐसे वाक्य शायद आपने अपने दोस्तों के बिच या school, colleges में बहुत बार सुना होगा लेकिन शायद जो technical background से नहीं है उन्हें इसका मतलब शायद समझ में नहीं आया होगा. और शर्म के मारे आप शायद किसी से पूछे भी नहीं होगे, लेकिन इसमें घबराने की कोई जरुरत नहीं है क्यूंकि आज हम इस article में Photoshop क्या है, इसे कैसे इस्तमाल किया जाता है, इसके कुछ महत्वपूर्ण tools के बारे में जानने वाले हैं. वैसे तो ये Photoshop Adobe company के द्वारा images को edit करने के लिए बनाया गया है, इससे आप आसानी से image को manipulate कर सकते हैं, नयी art create कर सकते हैं, photo product को retouch कर सकते हैं जैसे बहुत सारे कार्य कर सकते हैं.

अगर आप एक computer user हैं और आपको photography का बहुत शौक है तब तो ये Photoshop का software आपके system में जरुर install हुआ होगा. मेरा तो मानना है की ये Photoshop अब तो एक must have computer application की श्रेणी में आता है, इसके बहुत सारे uses के लिए. अगर आप एक creative person हो और अपने ideas को एक स्वरुप देना चाहते हैं तब तो ये Adobe Photoshop आपके लिए सबसे best हथियार है.

Photoshop Kya Hai Hindi

Image editing के लिए इसका इतना इस्तमाल होता है पुरे विश्व में की आप image editing के जगह में Photoshop का भी इस्तमाल कर सकते हैं, यूँ कहे की Photoshop एक byword होता है image editing का. इसलिए कई लोगों के request आने पर आज मैंने Photoshop क्या है के बारे में लिखने का सोचा, इस article में मैंने Photoshop के विषय में पूरी जानकारी देने की कोशिश करी है उम्मीद है ये आपको पसंद आएगी. तो बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं फोटोशॉप क्या होता है हिंदी में.

Similar questions