Explain the poblem faced by women enterpreneurs in today's scenario.give examples.
Answers
Answered by
1
पहले कुछ दशकों की तुलना में वर्तमान समय में महिलाओं के हाशिए में बहुत ही परिवर्तन आया है आज के समय में महिलाओं को नए नए उद्यमों के लिए प्रेरित किया जा रहा है सरकारी सहायता मुहैया कराई जा रही है इसके अलावा उनको स्वयं सहायता समूह जैसी लोन सरकारी मदद तक मुहैया कराई जा रही है परंतु इसके विपरीत उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है कई कई जगह उन्हें महिलाओं में होने के कारण उन्हें वह सम्मान नहीं मिल पाता जो जिसकी वह हकदार है लोगों के मन में सबसे पहली भावना ही आ जाती है कि यह महिला है क्या यह कर सकती है संकोच की भावना उनके मन में उत्पन्न हो जाती है दूसरी वह उनसे उनको फंडिंग देने के लिए कतराते हैं दूसरा जब वह कोई भी कार्य करती है तो उन्हें पूर्ण पुरुषों की तुलना में वह समर्थन प्राप्त नहीं मिल पाता समाज के द्वारा जिसके लिए उन्हें अन्य की तुलना में अधिक संघर्ष करना पड़ता है लोगों का सकारात्मक व्यवहार ना हो पाना भी एक महत्वपूर्ण समस्याएं उत्पन्न होती है महिलाओं के सामने
Similar questions