Hindi, asked by hamidsyed2468, 4 months ago

explain yaatrigan krpiya dhyaan den ? ​

Answers

Answered by js4212301
0

Answer:

yes I am concentrate on you

Answered by Anonymous
2

'यात्रीगण कृपया ध्यान दें', हम अक्सर रेलवे स्टेशन पर एक आवाज सुनते हैं और इसे सुनने के बाद हमारे मन में ये सवाल पैदा होता है कि आखिर ये आवाज है किसकी. तो चलिए आज हम आपको बता देते हैं कि इस आवाज के पीछे किसका चेहरा छुपा है कौन हैं वो जिनकी मधुर आवाज हर रेलवे स्टेशन पर सुनाई देती है.

दरअसल रेलवे स्टेशन पर अनाउंसमेंट करने वाली महिला सरला चौधरी हैं. सरला के अनाउंसमेंट से ही पैसेंजर अलर्ट होते हैं. सरला चौधरी ने 1982 में रेलवे में इस पद के लिए अप्लाई किया था और एग्जाम देने के बाद डेली वेजेस पर अपॉइंट कर ली गईं थी. सरला इस पद पर अब नहीं हैं लेकिन उनकी आवाज में हम आज भी अनाउंटमेंट सुनते हैं.

Similar questions