फागली कब और कहां मनाई जाती है
Answers
Answer:
sorry dear i didn't understand
this answer is from google.✌️
हिमाचल प्रदेश अपनी प्राचीनतम , संस्कृती व परम्पराओं के लिए विश्व विख्यात है । हिमाचल के प्रत्येक गाँव में कोई न कोई जात्र (मेला) व उत्सव मनाया जाता है । प्रत्येक उत्सव किसी न किसी प्राचीन कथा से जुड़ा हुआ है । हिमाचल के कुछ इलाकों में फागली उत्सव मनाया जाता है । जिनमें से एक है जि़ला कुल्लू का फागली उत्सव ।
कुल्लू में फागली उत्सव का शुभारम्भ किया जाता है महर्षी मनु की नगरी मनाली से ।
कब मनाया जाता है उत्सव :-
इस उत्सव का आरम्भ माघ महीने की 11 प्रबिष्ट को किया जाता है । देवता मनु के द्वारा चूने गये कारकून ढोल , करनाल आदि वाद्द यंत्र लेकर गाँव की यात्रा पर निकल पड़ते है इस यात्रा में केवल पुरूष शामिल होते है महिलाओं का इसमें शामिल होना वर्जित है क्योंकि इसमें अश्लील गालियों का उच्चारण किया जाता है ताकि गाँव पर मंडराने वाली सभी बुरी शक्तियाँ इन्हे सुनकर दूर भाग जाएं।