फूलो के कौन से गुण अपनाकर हम सज्जन बं सकते है
Answers
Answered by
5
खुशबू फूलो की पूरे वातावरण को सुगंधित कर देती है जिससे पूरे वातावरण मैं कोमलता का मनोहर भाव छा जाता है। उनकी कोमलता मनुष्य को अपनी तरफ आकृषित करती है।
Answered by
2
फूलो के कौन से गुण अपनाकर हम सज्जन बन सकते है?
फूलो के निम्नलिखित गुण अपनाकर हम सज्जन बन सकते है।
- फूल और कांटा कविता के माध्यम से कवि यह समझाना चाहता है कि फूल व कांटा एक पौधे पर पैदा होते है परन्तु दोनों के गुणों में दिन रात का अंतर है।
- कांटा किसी की भी उंगली को जख्मी कर देता है, हाथो में चुभता है, घाव कर देता है , फूलों पर को तितलियां आकर बैठती है उनके पंखों को फ़ाड़ देता है। जो लोग फूल तोड़ने जाते है उनके कपड़े कांटों में फंस जाते है तो उनके कपड़े फ़ाड़ देता है।
- दूसरी ओर फूल चारों ओर अपनी खुशबू फैलता है। अपनी मद मोहक सुगंध से वातावरण सुगंधित कर देता है। विभिन्न प्रकार के रंगों से सभी को आकर्षित करता है। उसके रंगों व सुगंध से आकर्षित होकर भंवरे व तितलियां फूलों की ओर खिंचे चले आते है।
- फूल सभी को अपनी खुशबू देता है वह कोई भेद भाव नहीं करता , उसी प्रकार हम भी फूलों के यह सारे गुण अपनाकर सज्जन बन सकते है।फूलों की तरह अच्छे बन कर लोगों के आदर्श बन सकते है।
#SPJ2
Similar questions