Hindi, asked by ujtojjfdf1772, 11 months ago

फूल केवल गंध ही नहीं देते दवा भी करते हैं', कैसे?

Answers

Answered by gauravarduino
2

Explanation:

यह संबंध माँ की कोख में आने के साथ ही जुड़ जाता है। जब वह जन्म ... 'फूल केवल गंध ही नहीं देते दवा भी करते हैं', कैसे?

Answered by bhatiamona
11

फूल केवल गंध ही नहीं देते दवा भी करते हैं , लेखक ने इस वाक्य में फूल से प्राप्त होने वाले लाभों के बारे में बताया है|

हम सब का मानना है की , फूल अपने रंग तथा गंध के कारण पहचाने जाते हैं। लेखक इस बात को नकारता है। वह गंध की महत्व को स्वीकार करता है लेकिन वह यह भी कहता है कि फूल केवल गंध नहीं देते, वह दवा भी करते हैं।

वह भरभंडा नामक फूल का वर्णन करता है। इस फूल से निकलने वाला दूध आँखे आने पर दवा का काम करता है। इसे आँख में निचोड़ देने से आँख की बीमारी सही हो जाती है।

नीम के फूल चेचक के मरीज को ठीक कर सकते हैं। बेर के फूलों को सूँघने मात्र से ही बर्रे-ततैये का डंक अपने आप झड़ जाता है।

Similar questions