Hindi, asked by mannikalanah3644, 9 months ago

हमारे आज के इंजिनियर ऐसा क्यों समझते हैं कि वे पानी का प्रबंध जानते हैं और पहले ज़माने के लोग कुछ नहीं जानते थे?

Answers

Answered by gauravarduino
5

Explanation:

(व्यवधान)वहा पर मरम्मत के लिए कुछ इंतजाम नहीं ... डैमोक्रेसी क्या है,यह आप भी जानते हैं। ... खड़गे : वैसे कई बार इस सदन में पहले भी ऐसा हुआ है।

Answered by PravinRatta
9

इस तरह सोचना गलत है कि आज के इंजीनियर ऐसा समझते हैं कि पहले के लोग पानी की कीमत नहीं जानते थे और आज के लोग जानते हैं।

हां इस बात में सच्चाई जरूर है कि पहले पानी की काफी उपलब्धता थी तथा आबादी कम होने के कारण पानी कि कमी नहीं होती थी।

लेकिन हाल के वर्षों में पानी की समस्या देखी जा रही है। यह समस्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। सीमित पानी में इतनी बड़ी आबादी की जरूरतें पूरी करने में मुश्किलें आ रही हैं।

इसलिए आज के कुछ युवा और इंजीनियर इसके प्रति जागरूक हुए है इसलिए उनका कहना यह होता है कि पहले के लोग पानी बचाने के बारे में ज्यादा नहीं सोचते थे लेकिन अब पानी की कमी के कारण लोगों की पानी के प्रबंधन पर ध्यान होना पड़ रहा है।

Similar questions